Monday, 24 December 2018

छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार के 9 मंत्रियों ने आज मंगलवार 25 दिसंबर 2018 को शपथ ली

छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार के 9 मंत्रियों ने आज मंगलवार 25 दिसंबर 2018 को शपथ ली

Chhattisgarh-cm-expands-cabinet-inducts-nine-ministers

छत्तीसगढ़ की सत्ता में कांग्रेस 15 साल के बाद सत्ता में वापसी की है. सूबे में सत्ता की कमान भूपेश बघेल के हाथों में सौंपी गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को अपनी कैबिनेट गठन किया. राज्यपाल ने 9 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई. जबकि दो मंत्रियों को पहले ही शपथ दिलाई जा चुकी है. इस तरह सीएम समेत मंत्रिमंडल में 12 सदस्य हो गए है. हालांकि एक मंत्री की जगह अभी भी खाली है, जिसे 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद भरा जाएगा.

विधायक 2019 के लोकसभा चुनाव में सबसे बेहतर प्रदर्शन करेगा, उसे मंत्री पद के तोहफे से नवाजा जाएगा. इसी के मद्देनजर सूबे की नई कांग्रेस सरकार में अभी 11 मंत्री बनाए गए हैं. जबकि नियम के मुताबिक मुख्यमंत्री के अलावा अधिकतम 12 मंत्री बनाए बनाए जा सकते हैं

इन्होंने ली शपथ
  • रविंद्र चौबे : ​ब्राहम्ण वर्ग का प्रति​निधित्व करने वाले वरिष्ठ मंत्री और पूर्व नेता प्रतिपक्ष रहे हैं।
  • अनिला भेड़िया: दूसरी बार विधायक। महिला और आदिवासी वर्ग की शर्त पूरी करती हैं।
  • प्रेमसाय सिंह टेकाम: पूर्व में मंत्री रहे प्रेमसाय सरगुजा का प्रतिनिधित्व करते हैं।
  • मोहम्मद अकबर: जोगी सरकार में मंत्री रहे। एकमात्र अल्पसंख्यक नेता। सर्वाधिक वोटों से जीत का रिकॉर्ड।
  • शिव डहरिया: सतनामी समाज के नेता और कार्यकारी अध्यक्ष। शिव डहरिया ने सीट बदलकर आरंग से जीत हासिल की है।
  • उमेश पटेल: दूसरी बार के विधायक। स्व. नंदकुमार पटेल के बेटे। ओपी चौधरी को हराया।
  • जयसिंह अग्रवाल: तीसरी बार के विधायक रहे जयंसिह कोरबा जिले का प्रतिनिधित्व पूरा करेंगे।
  • कवासी लखमा: बस्तर से आदिवासी प्रतिनिधित्व करने वाले कवासी को भी मंत्री बनाया गया। चार बार के विधायक। सुकमा से पहली बार कोई मंत्री बना।
  • रुद्र गुरु: समाज के गुरु परिवार से ताल्लुक रखते हैं। दूसरी बार के विधायक।


EmoticonEmoticon