सहायक रजिस्ट्रार (IT), कम्प्यूटर प्रोग्रामर (HCRP18) एवं हार्डवेयर इंजीनियर (HCHE18) भर्ती परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र जारी करने के संबंध में
छतीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, अटल नगर, रायपुर द्वारा छत्तीसगद उच्च न्यायालय, बिलासपुर के अंतर्गत सहायक रजिस्ट्रार (IT), कम्प्यूटर प्रोग्रामर एवं हार्डवेयर इंजीनियर भर्ती परीक्षाओं का आयोजन दिनांक 06.01.2019 (रविवार) को दो पालियों में प्रदेश के 05 संभागीय मुख्यालयों-अम्बिकापुर, बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर एवं रायपुर में किया जावेगा। प्रथम पाली में सहायक रजिस्ट्रार (IT), कम्प्यूटर प्रोग्रामर (HCRP18) की लिखित परीक्षा पूर्वान्ह 9:00 से 12:15 बजे तक एवं द्वितीय पाली में हार्डवेयर इंजीनियर (HCHE18) की लिखित परीक्षा अपरान्ह 200 से 5:15 बजे तक आयोजित होगी।
उपरोक्त भर्ती परीक्षाओं के प्रवेश पत्र व्यापम के वेबसाइट cgvyapam.choice.gov.in पर दिनांक 31.12.2018 को अपलोड कर दिये गये हैं। ऑनलाइन आवेदन करते समय प्राप्त रजिस्ट्रेशन आई.डी. नंबर को एंटर कर अभ्यर्थी इंटरनेट से परीक्षा प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकेंगे। परीक्षा दिवस को प्रत्येक परीक्षार्थी एक घंटा पूर्व अपने परीक्षा केन्द्र में उपस्थित रहें, जिससे उनके मूल पहचान पत्र से उनका पहचान किया जा सके एवं परीक्षा केंद्र में जाने हेतु अनुमति दिया जा सके । यदि इंटरनेट से प्राप्त प्रवेश पत्र पर फोटो नहीं आता है तो अभ्यर्थी अपने साथ दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो लेकर परीक्षा केंद्र में जानें । परीक्षार्थियों को डाकघर के माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जावेगा। यह उचित होगा कि परीक्षार्थी परीक्षा दिवस से एक दिन पूर्व ही अपने परीक्षा केन्द्र की भौगोलिक स्थिति से भलीभाँति परिचित हो जावें । परीक्षा प्रारंभ होने के पश्चात् किसी को भी परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
परीक्षार्थी परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र के साथ पहचान पत्र के रूप में मतदाता पहचान पत्र/ड्रायविंग लायसेंस/पेन कार्ड/ आधार कार्ड (ई आधार कार्ड भी मान्य) या अन्य पहचान पत्र जिसमें अभ्यर्थी का फोटो हो, का मूल पहचान पत्र परीक्षा दिवस में परीक्षा केन्द्र में लाना अनिवार्य होगा। मूल पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा ।
| कृपया उक्त विज्ञप्ति परीक्षार्थियों के हित में अपने लोकप्रिय दैनिक समाचार पत्र में एवं प्रदेश से मुदित होने वाले सभी संस्करणों में समाचार वृत्त के रूप में प्रकाशित करने का कष्ट करें ।
EmoticonEmoticon