Sunday, 18 November 2018

छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण के लिए थमा प्रचार, 20 नवंबर को मतदान; 1079 प्रत्याशी मैदान में

छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण के लिए थमा प्रचार, 20 नवंबर को मतदान; 1079 प्रत्याशी मैदान में

chhattisgarh-election-stop-poll-noise-now-door-to-door-campaign

छत्तीसगढ़ विधानसभा की 90 में से 72 सीटों के लिए दूसरे चरण का प्रचार रविवार शाम को 5 बजे थम गया। अब उम्मीदवार सिर्फ डोर टू डोर कैंपेन कर सकेंगे। दूसरे चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा। आखिरी चरण में 1079 प्रत्याशी मैदान में हैं। पहले चरण में 18 सीटों पर 12 नवंबर को मतदान हुआ था। मतगणना 11 दिसंबर को होगी।
पहले चरण का मतदान होने के बाद भाजपा-कांग्रेस ने बदली रणनीति
चुनाव आयोग के मुताबिक, दूसरे चरण में 493 निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं। रायपुर दक्षिण से सबसे ज्यादा 46 उम्मीदवार अपना भाग्य अजमा रहे हैं, तो सबसे कम 6 प्रत्याशी बिन्द्रानवागढ़ सीट पर खड़े हैं। 72 सीटों में से 11 पर 20 या उससे ज्यादा प्रत्याशी चुनाव में हिस्सा ले रहे हैं।

राहुल ने 6 से ज्यादा सभाएं कीं : दूसरे चरण की 72 सीटों के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 6 सभाएं कीं। इसके अलावा, नवजोत सिंह सिद्धू और राज बब्बर ने भी 12 से ज्यादा चुनावी सभाओं में हिस्सा लिया। राहुल ने राफेल डील, पनामा पेपर्स, राज्य में बेरोजगारी जैसे मुद्दे उठाए। इसके अलावा नीरव मोदी, मेहुल चौकसी और विजय माल्या का मामला भी उठाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, नितिन गडकरी समेत कई केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने प्रचार किया।

दूसरे चरण की अहम बातें
  • कुल उम्मीदवार : 1079
  • कुल वोटर : 1 करोड़ 53 लाख 85 हजार 983
  • पुरुष वोटर : 77 लाख 46 हजार 
  • महिला वोटर : 76 लाख 38 हजार 
  • थर्ड जेंडर : 940 
पहले चरण में 76 % मतदान  : पहले चरण की 18 सीटों पर 12 नवंबर को 76.28 फीसदी वोटिंग हुई। जो पिछली बार इन सीटों पर हुए 75.93 प्रतिशत मतदान से करीब 0.35 फीसदी ज्यादा है।


EmoticonEmoticon