देश की पहली मिस ट्रांसक्वीन बनी राज्य की वीणा, मुंबई में जीता खिताब
छत्तीसगढ़ की वीणा सेंद्रे देश की पहली मिस ट्रांसक्वीन चुनी गई हैं। मुंबई में आयोजित नेशनल लेवल ब्यूटी कॉन्टेस्ट में वीणा ने तमिलनाडु की नमिता अम्मू को मात देकर खिताब अपने नाम किया। मिस छत्तीसगढ़ रह चुकी वीणा रायपुर के मंदिरहसौद की रहने वाली हैं।
वीणा ने कहा कि मेरी जीत का श्रेय छत्तीसगढ़ के लोगों को जाता है, जिनके वोटों से मैं विनर बनी। वीणा रविवार को इस कॉम्पीटिशन में ऑनलाइन वोटिंग के आधार पर विनर घोषित हुईं। इस प्रतियोगिता में देशभर से 20 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। बता दें कि वीणा लखनऊ फैशन वीक, बेंगलूरु फैशन वीक, ऑल इंडिया टेक्सटाइल फैशन वीक और मुंबई फैशन वीक में रैंपवॉक कर चुकी हैं। वीणा मॉडल के अलावा प्रोफेशनल बैले डांसर और मेकअप आर्टिस्ट भी हैं।
रायपुर फैशन और ब्यूटी कॉन्टेस्ट में छत्तीसगढ़ का नाम हमेशा से सुर्खियों में रहा है। एक बार फिर वीणा ने देशभर में राज्य का नाम रोशन किया है। मंदिर हसौद की वीणा सेंद्रे देश की सबसे खूबसूरत ट्रांसवीमन का खिताब अपने नाम कर लिया है। रविवार को मुंबई में आयोजित कॉम्पीटिशन में उन्हें यह जीत हासिल हुई। उन्होंने पत्रिका से मोबाइल पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए चर्चा की।
EmoticonEmoticon