पंडवानी गायिका तीजनबाई को मिला जापान का प्रतिष्ठित कला एवं संस्कृति सम्मान
देश की प्रख्यात पंडवानी गायिका पद्मभूषण डॉ. तीजनबाई को जापान में अंतरराष्ट्रीय फुकुओका कला सम्मान से नवाजा गया है। जापान में मिले अंतरराष्ट्रीय सम्मान के लिए मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है। डॉ.तीजनबाई को विदेशी धरती पर यह पहला बड़ा सम्मान मिला है। इस दौरान उन्होंने पंडवानी के एक अंश की प्रस्तुति भी दी।
यह सम्मान अंतरराष्ट्रीय कला क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए दिया गया है। डॉ.तीजनबाई को सम्मान स्वरूप भारतीय मुद्रा के रूप में 18 लाख नकद व स्वर्ण मेडल, स्मृति चिन्ह भी दिया गया है। आयोजन के दौरान जापान के राजकुमार व रानी भी मौजूद रहीं।
इस दौरान डॉ.तीजनबाई ने पंडवानी की प्रस्तुति भी दी। उन्होंने दु:शासन वध का प्रसंग सुनाया। डॉ.तीजनबाई ने बताया कि विदेश की धरती पर उनका यह पहला बड़ा सम्मान था, इस वजह से वह भावुक हो गई थीं। डॉ.तीजनबाई ने पांच दिवसीय जापान प्रवास के दौरान वहां के दो स्कूलों में बच्चों के सामने भी पंडवानी कला का प्रदर्शन किया।
वहां पर डॉ.तीजनबाई के साथ उनके निज सचिव मनहरण सार्वा सहित पूरी टीम मौजूद थी। तीजन छत्तीसगढ़ की पंडवानी लोक गीत-नाट्य की पहली महिला कलाकार हैं। देश-विदेश में अपनी कला का प्रदर्शन करने वाली तीजनबाई को बिलासपुर विश्वविद्यालय द्वारा डी लिट की मानद उपाधि से सम्मानित किया जा चुका है। उन्हें भारत सरकार द्वारा पद्मश्री और पद्म भूषण से अलंकृत किया जा चुका है।
EmoticonEmoticon