Tuesday, 25 September 2018

संयुक्त भर्ती परीक्षा (AGDO 18 & SGST 18) हेतु प्रवेश पत्र

संयुक्त भर्ती परीक्षा (AGDO 18 & SGST 18) हेतु प्रवेश पत्र जारी करने के सम्बन्ध में 

agdo-18-sgst-18-admit-card-cgvyapam-exams

छत्तीसगढ़ व्यावसयिक परीक्षा मंडल, अटल नगर , रायपुर द्वारा विभिन्न विभागों के अंतर्गत  रिक्त पदों हेतु परीक्षा दिनांक 30.09.2018 , रविवार को दो पालियों में प्रदेश के ०५ समभगित मुख्यालयों - सरगुजा (अंबिकापुर), बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर (जगदलपुर) एवं रायपुर में किया जावेगा।  
विवरण  निम्नानुसार है :-


उपरोक्त परीक्षाओं के प्रवेश पत्र व्यापम के वेबसाइट http://cgvyapam.choice.gov.in पर दिनांक 24.09.218 को अपलोड कर दिए गए हैं।  ऑनलाइन आवेदन करते समय प्राप्त रसिसट्रेशन आई डी  नबेर को एंटर कर अभ्यर्थी  प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकेंगे।  


EmoticonEmoticon