देशभर में पीएम आवास निर्माण में कोंडागांव रहा दूसरे स्थान पर, प्रदेश में सबसे अव्वल कोण्डागांव, 99% लक्ष्य पूरा
जुलाई माह के रैंकिंग के आधार पर प्रधानमंत्री आवास निर्माण के मामले में प्रदेशभर में सबसे आगे कोण्डागांव जिला चल रहा हैं। यह सब मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ संजय कन्नौजे की कार्यप्रणाली व निरंतर मानिटरिंग के चलते संभव हो सका हैं। ढेड़ साल पहले जब सीईओ जिपं की यहॉ पदस्थापना हुई थी उस समय कोण्डाागवं जिला पीएम अवास के मामले में 25 वे रैंक याने पीछे पायदान से तीसरे नंबर पर था। सीईओं के लगातार शहर के साथ ही अंदरूनी इलाकों में पंचायतों में की गई निर्माण कार्यो की मानिटरिंग के व मैदानी कमचारियों के बेहतर कार्य के चलते आज हमारा जिला प्रदेश के 27 जिलों में सबसे आगे हैं।
नेशनल रैंकिग में दूसरे स्थान पर: जानकारी के मुताबिक जिले को जिले को वर्ष 2016-17, 2017-18 को मिले प्रधानमंत्री आवास निर्माण के लक्ष्य को 99 प्रतिशत पूर्ण करने के मामले में जिला कोण्डागांव देश में दूसरे स्थान पर अपनी पहचान आज बना पाया हैं। सीईओ कन्नौजे ने बताया कि जिले में 01 कमरा कच्चे मकान वाले कुल 6164 पक्के आवास का निर्माण किया जाना है, जिसे 2018-19 तक पूर्ण कर लिया जावेगा।
17 हजार हितग्राहियों को इंदिरा आवास से लाभान्वित किया जा चुका है : जिले में अभी 01 कमरा कच्चा मकान के हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। 2020-22 तक 02 कमरे कच्चे मकान के हितग्राहियों को प्राथमिकत क्रम में आवास प्रदान किया जावेगा। इससे पूरे जिले में लगभग 17 हजार हितग्राहियों को इंदिरा आवास से लाभान्वित किया जा चुका है। उन्होंने इसके लिये कलक्टर का बेहतर मार्गदर्शन व अपने जिले के टीम को इसका श्रेय दिया हैं।
EmoticonEmoticon