Wednesday, 20 June 2018

मण्डल संयोजक (SMS18) भर्ती परीक्षा- 2018 परीक्षा परिणाम

आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास छ. ग. के अंतर्गत मण्डल संयोजक (SMS18) भर्ती परीक्षा- 2018 परीक्षा परिणाम

Mandal Sanyojak SMS18 CGVYAPAM RESULT

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर द्वारा 15 अप्रैल 2018, रविवार को छत्तीसगढ़ शासन, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास छ. ग. के अंतर्गत मण्डल संयोजक (SMS18) भर्ती परीक्षा- 2018 आयोजन किया गया था।  

उक्त परीक्षा के मोडल उत्तर व्यापम के वेबसाइट http://cgvyapam.choice.gov.in पर दिनांक 23.04.2018 को प्रदर्शित किया गया था तथा दिनांक 28.04.2018 को सायं 05:00 बजे तक सप्रमाण दवा आपत्ति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि निर्धारित थी।  प्राप्त दवा आपत्तियों का निराकरण विषय विशेषज्ञों द्वारा किया गया।  

तदनुआर विभाग से प्राप्त व्यापम द्वारा मेरिट का निर्धारण करते हुवे परीक्षा के अंतिम उत्तर तथा परीक्षा परिणाम (टॉपटेन सहित) दिनांक 20.06.2018 को घोषित कर दिया गया है।  

घोषित परीक्षा परिणाम व्यापम के वेबसाइट http://cgvyapam.choice.gov.in पर अवलोकन कर प्रिंट आउट प्राप्त कर सकते हैं।   


EmoticonEmoticon