छ.ग. शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, विकास आयुक्त कार्यालय, नया रायपुर के अंतर्गत सहायक विकास विस्तार अधिकारी (ADEO17) के परीक्षा परिणाम
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर द्वारा 29 अक्टूबर 2018, रविवार को छत्तीसगढ़ शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, विकास आयुक्त कार्यालय, नया रायपुर के अंतर्गत सहायक विकास विस्तार अधिकारी (ADEO17) भर्ती परीक्षा आयोजन किया गया था।
उक्त परीक्षा के मोडल उत्तर व्यापम के वेबसाइट http://cgvyapam.choice.gov.in पर दिनांक 14.11.2017 को प्रदर्शित किया गया था तथा दिनांक 20.11.2017 को सायं 05:00 बजे तक सप्रमाण दवा आपत्ति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि निर्धारित थी। प्राप्त दवा आपत्तियों का निराकरण विषय विशेषज्ञों द्वारा किया गया।
विभाग द्वारा राजपत्र दिनांक 26.09.2017 में प्रकाशित अधिसूचना अनुसार मेरिट सूचि, परियोगी परीक्षा में अभिप्राप्त अंकों का 85 प्रतिशत अभिभार देते हुवे तैयार की जाएगी तथा अतिरिक्त 15 अंक, उन अभ्यर्थियों को दी जाएगी जो ग्रामीण विकास में स्नाकोत्तर उपाधी / स्नाकोत्तर पत्रोपाधि धारित करते हों।
तदनुआर विभाग से प्राप्त सूची अनुसार 335 डिप्लोमा / डिग्री धारी अभ्यर्थियों को 15 अंक का अतिरिक्त लाभ देते हुवे व्यापम द्वारा मेरिट का निर्धारण करते हुवे परीक्षा के अंतिम उत्तर तथा परीक्षा परिणाम (टॉपटेन सहित) दिनांक 12.06.2018 को घोषित कर दिया गया है।
घोषित परीक्षा परिणाम व्यापम के वेबसाइट http://cgvyapam.choice.gov.in पर अवलोकन कर प्रिंट आउट प्राप्त कर सकते हैं।
- छ.ग. शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, विकास आयुक्त कार्यालय, नया रायपुर के अंतर्गत सहायक विकास विस्तार अधिकारी (ADEO17) के Result | Top 10 | Final Answer
EmoticonEmoticon