छत्तीसगढ़ में रायपुर और सरगुजा में बनेगी नई खेल एकैडमी
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा इस वर्ष राजधानी रायपुर और सरगुजा में दो नई खेल एकेडमी के गठन को हरीझण्डी दे दी गई है. रायपुर में एथलेटिक्स तो सरगुजा में आवासीय और गैर अवासीय प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी.
राजधानी रायपुर के कोटा में अंतराष्ट्रीय स्तर का सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रेक एण्ड फिल्ड स्टेडियम बनाया जा चुका है. यहां एथलेटिक्स के खिलाडियों के लिए एकेडमी का गठन इस वर्ष करने राज्य सरकार ने खेल विभाग को जवाबदारी दे दी है.
सरगुजा में भी एकेडमी प्रारंभ करने के लिए 24 रिक्त पद भरने आवेदन मंगाया गया है. जानकार मानते है कि खेल विभाग को इस एथलेटिक्स एकेडमी के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी. कोच मुस्ताक अली प्रधान का कहना है कि एकेडमी को चलाने के लिए पर्याप्त संसाधनों की व्यवस्था जब तक नहीं होगी, परेशानी बनी रहेगी.
सरगुजा में परम्परागत खेल के साथ साथ अन्य खेलों को प्रोत्साहित करनें की विशेष योजना खेल विभाग तैयार कर रह है. खिलाड़ियों को आवासीय और गैर आवासीय प्रशिक्षण की व्यवस्था दी जाएगी. खेल एवं युवा कल्याण विभाग के डिप्टी डायरेक्टर ओपी शर्मा का कहना है कि एकेडमी में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है.
EmoticonEmoticon