बिलासपुर की साक्षी देश में दूसरे स्थान पर
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। छत्तीसगढ़ में बिलासपुर की बेटी साक्षी बागड़ीकर ने प्रदेश में टॉपर बनने के साथ देश की टॉपर लिस्ट मेें दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
सीबीएसई दसवीं बोर्ड की परीक्षा में 99.6 प्रतिशत अंक के साथ देश में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली शहर की साक्षी का कहना है कि वह स्पेस साइंटिस्ट बन कर देश की सेवा करना चाहती है।
मिली जानकारी के मुताबिक बिलासपुर के तिलक नगर की रहने वाली छात्रा साक्षी भागड़ीकर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में 498 अंक हासिल कर अपने घर परिवार का नाम रोशन किया है। बिलासपुर के ब्रिलियंट स्कूल की छात्रा साक्षी ने बताया कि वह हर दिन पांच से छह घंटे तक पढ़ाई करती थी।
साक्षी ने अपनी पढ़ाई का सक्सेस मंत्र बताया कि वह देश के विख्यात वैज्ञानिक स्वर्गीय डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम को अपनी प्रेरणा मानती है। आगे 11वीं की पढ़ाई वो मैथ्स और साइंस के साथ करके इसरो में वैज्ञानिक बनना चाहती हैं।
साक्षी से पूछा गया कि उनके माता-पिता डॉक्टर हैं, फिर वह डॉक्टर क्यों नहीं बनना चाहती। इस पर उन्होंने जवाब दिया कि देश को अब ऐसे साइंटिस्ट की जरूरत है, जो इलाज के क्षेत्र में भी बेहतर इनोवेशन करें और अगर यदि वह साइंटिस्ट बनकर इस तरह का कोई इनोवेशन करती हैं तो सैकड़ों हजारों में नहीं, लाखों डॉक्टरों की मदद कर सकेंगी।
साक्षी ने अंग्रेजी में 99 गणित में 99 संस्कृत में 99 सामाजिक विज्ञान में 100 विज्ञान में 100 नंबर हासिल किए हैं।
इसके अलावा छत्तीसगढ़ की मेरिट लिस्ट में दुर्ग की छात्रा ने भी जगह हासिल की है। संयोग से इस छात्रा का नाम भी साक्षी है। भिलाई की छात्रा साक्षी माहेश्वरी ने 497 अंक हासिल किए हैं।
गौरतलब है कि सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में चार छात्रों ने 499 अंकों के साथ देश में टॉप किया है। इनमें शामली के स्कॉटिश स्कूल की नंदिनी गर्ग, बिजनौर के आरपी पब्लिक स्कूल की रिमझिम अग्रवाल, गुरुग्राम के डीपीएस स्कूल के प्रखर मित्तल और कोचीन के भावन विद्यालय की श्रीलक्ष्मी जी को 500 में से 499 अंक प्राप्त हुए हैं। दसवीं परीक्षा में 87 फीसद छात्राएं और 85 फीसद छात्र पास हुए हैं।
EmoticonEmoticon