Thursday, 17 May 2018

छत्तीसगढ़ में उड़ान योजना : 320 किलोमीटर की दूरी आप तय कर सकेंगे मात्र 45 मिनटों में

छत्तीसगढ़ में उड़ान योजना : 320 किलोमीटर की दूरी आप तय कर सकेंगे मात्र 45 मिनटों में

Air Odisha flying plan in Chhattisgarh,Jagdalpur, Jharsuguda

छत्तीसगढ़ में उड़ान योजना के तहत एयर ओडि़शा ने जगदलपुर के बाद अब झारसुगड़ा के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। जगदलपुर के लिए फ्लाइट की बुकिंग शुरू की थी। रायपुर से जगदलपुर और झारसुगड़ा के लिए फ्लाइट की शुरुआत एक ही दिन 14 जून से शुरू होगी।

झारसुगड़ा का सफर केवल 45 मिनट का : रायपुर से जगदलपुर का सफर जहां 50 मिनट में तय होगा, तो वहीं झारसुगड़ा के लिए 45 मिनट का समय लगेगा। इस यात्रा के दौरान 18 यात्रियों को बैठने की जगह मिलेगी। वहीं 2 पायलट और 1 क्रू मेंबर होंगे। रायपुर से झारसुगड़ा की दूरी सडक़ मार्ग से लगभग 320 किमी है। वहीं रायपुर से जगदलपुर की दूरी लगभग 290 किमी. है। रायपुर से झारसुगड़ा के मुकाबले जगदलपुर की दूरी कम होने के बाद भी फ्लाइट 5 मिनट देरी से जगदलपुर पहुंचेगी।

18 सीटर वाली झारसुगड़ा व जगदलपुर विमान सेवा की शुरुआत 14 जून से होगी। विमानन अधिकारियों के मुताबिक अन्य शहरों में बिलासपुर , रायगढ़, अंबिकापुर आदि शहरों में विमान सेवा के लिए प्रयास जारी है। इसमें वक्त लग सकता है। विमानन कंपनी ने नई फ्लाइट में बुकिंग के लिए निजी कंपनियों को अधिकृत नहीं किया है। फिलहाल कंपनी की वेबसाइट से ही टिकटों की बिक्री हो रही है।


ये होगा समय

  • रायपुर से जगदलपुर 08:05 08:55 बजे
  • जगदलपुर से विशाखापट्टनम 09:10 09:55 बजे
  • जगदलपुर से रायपुर 11:05 11:55 बजे 
  • झारसुगड़ा से रायपुर 06:55 07:45 बजे 
  • रायपुर से झारसुगड़ा 12 :15 01:00 बजे

14 जून के लिए ये होगा किराया

  • रायपुर से जगदलपुर- 3976 रुपए
  • रायपुर से झारसुगड़ा-2030 रुपए


EmoticonEmoticon