Monday, 9 April 2018

SECL में ट्रेड अपरेंटिस के 672 पदों पर निकली भर्ती, 7 मई तक करें आवेदन

SECL में ट्रेड अपरेंटिस के 672 पदों पर निकली भर्ती, 7 मई तक करें आवेदन

recruitment-on-672-posts-of-trade-apprentices-in-secl

एसईसीएल द्वारा जारी नोटिफिकेशन के तहत कुल पदों की संख्या 672 है। सबसे अच्छी बात यह है कि इस सरकारी नौकरी के लिए आठवीं या दसवीं पास अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी ध्यान  दें कि इस ट्रेड अप्रेंटिस पदों पर आवेदन के लिए 7 मई 2018 या उससे पहले आवेदन करना होगा।

शैक्षिक योग्यता : इस सरकारी नौकरी के लिए अभ्यर्थी 8वीं या 10वीं उत्तीर्ण हो। साथ ही अभ्यर्थी के पास आईटीआई अथवा इसके समकक्ष डिग्री अनिवार्य हो.

पद का नाम : ट्रेड अप्रेंटिस

कुल पदों की संख्या : 672

आवेदन की अंतिम तिथि : 07-05-2018

आयु सीमा: इस सरकारी नौकरी के लिए उम्मीदवार की आयु 07-05-2018 के अनुसार न्यूनतम 16 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। अभ्यर्थी आयु में छूट एवं अन्य जानकारियों के लिए एसईसीएल द्वारा जारी नोटिफिकेशन को देखें।

चयन प्रक्रिया: ट्रेड अप्रेंटिस पद के लिए अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के अनुसार होगा।

आवेदन एेसे करें : एसईसीएल में ट्रेड अप्रेंटिस पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी NAPS की ऑफिशियल वेबसाइट www.apprenticeship.gov.in पर विजिट करें। इसके बाद अप्रेंटिस टैब के तहत अप्रेंटिस रजिस्ट्रेशन क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन करें। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आद आवेदक को उसके मेल पते पर एक स्वचालित मेल से पंजीकरण संख्या प्राप्त होगी।

ऑनलाइन पंजीकरण के बाद संंबंधित ट्रेड में प्रशिक्षण के लिए अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर 23/04/2018 से साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड को सेलेक्ट करें।

नोट - 
  • एसईसीएल दिनांक 23/4/2018 को अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर अप्रेंटिस प्रशिक्षण के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन करने के लिए विज्ञापन अपलोड करेगा।
  • सिर्फ 23/4/2018 से 7/5/2018 तक अप्रेंटिसशिप पोर्टल के माध्यम से एसईसीएल के लिए अभ्यर्थियों द्वारा किए गए आवेदन पर ही विचार किया जाएगा।
  • अभ्यर्थी आवेदन व भर्ती संबंधित डिटेल के लिए साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की वेबसाइट  http://www.secl-cil.in पर विजिट करें या नोटिफिकेशन के लिए यहां www.secl-cil.in/writereaddata/hrd.pdf क्लिक करें।


EmoticonEmoticon