Thursday, 26 April 2018

विश्व बैंक की रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ के पीडीएस मॉडल की तारीफ

विश्व बैंक की रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ के पीडीएस मॉडल की तारीफ

World Bank report praises PDS model of Chhattisgarh

विश्व बैंक की हाल ही में रिलीज हुई सालाना रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ के पीडीएस मॉडल की प्रशंसा की गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) में इलेक्ट्रानिक उपकरणों के प्रयोग से लीकेज कम करने में सफलता हासिल की है।

2005 में पीडीएस में लीकेज 52 फीसद था जो 2012 में घटकर नौ फीसद रह गया। विश्व बैंक की 2019 की रिपोर्ट-चेंजिंग नेचर ऑफ वर्क-में दुनिया भर में काम में तकनीकी के इस्तेमाल पर अध्ययन किया गया है। 20 अप्रैल को जारी इस रिपोर्ट में भारत की महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) की भी तारीफ की गई है।

कहा गया है कि इन योजनाओं से गांवों में झगड़े खत्म हो गए और स्कूलों में बच्चों की दर्ज संख्या बढ़ गई। छत्तीसगढ़ के पीडीएस मॉडल की तारीफ दुनिया भर में पहले से होती रही है। देश के कई राज्यों ने छत्तीसगढ़ के पीडीएस मॉडल को अपनाया है।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के अफसरों ने बताया कि नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकॉनोमिक्स की टीम ने छत्तीसगढ़ के पीडीएस मॉडल पर रिसर्च किया था। विश्व बैंक की रिपोर्ट में उसी अध्ययन के नतीजे लिए गए हैं। छत्तीसगढ़ में पीडीएस के तहत बीपीएल परिवारों को एक रुपये किलो चावल दिया जाता है। नमक, चना आदि भी देने का इंतजाम है।


EmoticonEmoticon