Sunday, 8 April 2018

CGPSC ने साइंटिफिक ऑफिसर के लिए निकाली भर्ती, सैलरी 39,100 रुपए प्रतिमाह

CGPSC ने साइंटिफिक ऑफिसर के लिए निकाली भर्ती, सैलरी 39,100 रुपए प्रतिमाह 

cgpsc-invites-application-for-31-post-of-scientific-officer

अगर आप बीएससी/ एमएससी (फिजिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स साइंस / फॉरेंसिक साइंस / केमिस्ट्री / बॉटनी साइंस / बायोलॉजी / बायोटेक्नोलॉजी / बायोकेमिस्ट्री / माइक्रोबायोलॉजी / एंथ्रोपोलॉजी) विषय में उत्तीर्ण हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका।

दरअसल, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) ने नोटिफिकेशन जारी करके साइंटिफिक ऑफिसर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। साइंटिफिक ऑफिसर पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को 29 अप्रैल 2018 या उससे पहले आवेदन करना होगा।

शैक्षिक योग्यता : साइंटिफिक ऑफिसर पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी के पास बीएससी/एमएससी (फिजिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स साइंस / फॉरेंसिक साइंस / केमिस्ट्री / बॉटनी साइंस / बायोलॉजी / बायोटेक्नोलॉजी / बायोकेमिस्ट्री / माइक्रोबायोलॉजी / एंथ्रोपोलॉजी) की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थी के पास 2 से 5 साल का अनुभव भी होना चाहिए।

रिक्त पदों की संख्या : 31 पद

रिक्त पदों का नाम :
1. साइंटिफिक ऑफिसर : फिजिक्स (Scientific Officer - Physics)
2. साइंटिफिक ऑफिसर : केमिस्ट्री (Scientific Officer - Chemistry)
3. साइंटिफिक ऑफिसर : बायोलॉजी (Sports Officer - Biology)

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि : 29-04-2018
आवेदन फॉर्म में संशोधन करने की तिथि : 02-05-2018 से 08-05-2018

आयु सीमा : इस सरकारी नौकरी के लिए उम्मीदवार की आयु 01-01-2018 के अनुसार न्यूनतम 21 वर्ष व अधिकतम 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अगर अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ का मूल निवासी है तो उसे आयु सीमा में 40 वर्ष तक की छूट दी जाएगी। अभ्यर्थी आयु में छूट के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन देखें।

चयन प्रक्रिया : इस सरकारी नौकरी के लिए अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार होगा।

वेतनमान : नोटिफिकेशन के अनुसार वेतनमान 15,600-39,100 /- रुपए एवं 5,400 /- रुपए ग्रेड पे होगा।

आवेदन शुल्क : साइंटिफिक ऑफिसर पद पर आवेदन के लिए छत्तीसगढ़ के सामान्य वर्ग और दूसरे प्रदेश के अभ्यर्थियों को 400 रुपए शुल्क देना होगा, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी, पीडब्ल्यूडी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क ३०० रहेगी।

एेसे करें आवेदन : इस सरकारी नौकरी के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर विजिट कर लॉगिन करें। इसके बाद समस्त आवश्यक जानकारियां भरें। अभ्यर्थी आवेदन व नोटिफिकेशन संबंधित ज्यादा डिटेल के लिए यहां  http://psc.cg.gov.in/pdf/Advertisement/ADV_SO_2018.pdf क्लिक  करें।


EmoticonEmoticon