Sunday, 18 March 2018

केशरपाल की बाड़ी में मिली भगवान विष्णु की दुर्लभ प्रतिमा

केशरपाल की बाड़ी में मिली भगवान विष्णु की दुर्लभ प्रतिमा

The rare statue of Lord Vishnu found in Kesharpal

पुरातात्विक महत्व की मूर्तियों का गढ़ कहे जाने वाले केशरपाल में दुर्लभ मूर्तियों के मिलने का क्रम जारी है। अब मनबोध यादव की बाड़ी में नाली खोदने के दौरान भगवान विष्णु सहित कंकालिन और दिगपाल की प्रतिमा और पुराने मंदिर के भग्नावशेष मिले है।
जिला मुख्यालय से करीब 60 किमी दूर मारकंडी नदी के किनारे ग्राम केशरपाल बस्ती से करीब एक किमी दूर के पुरातन स्थल को पुरातत्व विभाग से संरक्षित कर रखा है 
12वीं शताब्दी की हैं मूर्तियां 
छग पुरातत्व विभाग के उप संचालक जेआर भगत ने बताया कि केशरपाल के गुढ़ियारी तालाब प्रक्षेत्र और बस्ती में बिखरी पड़ी मूर्तियां 12वी शताब्दी के आसपास की हैं। बाड़ी में मिली विष्णु आदि प्रतिमाओं की जानकारी विभाग को नहीं हो पाई है। केशरपाल बस्ती में पड़ी मूर्तियों को संरक्षित स्थल तक विभाग लाना चाहता है परन्तु आस्था के चलते ग्रामीण इन्हें उठाने नहीं दे रहे हैं।

अकेली दुर्लभ प्रतिमा
20 साल पहले खेत में भगवान विष्णु की शेषशैया स्थिति वाली दुर्लभ प्रतिमा मिली थी। विष्णु की नाभी से निकले कमल में ब्रम्हा विराजित है। ऐसी प्रतिमा बस्तर में कहीं और नहीं मिली है। इसे तथा खेत से ही प्राप्त योध्दाओं की प्रतिमा को बस्ती के तिराहे में लाकर रख दिया गया है। बस्ती के मनबोध यादव की बाड़ी में नाली बनाने गड्ढा खोदते समय भगवान विष्णु, कंकालिन और दिग्पाल की मूर्तियां मिली हैं।


EmoticonEmoticon