करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 06 मार्च 2018
• भारत के किस खिलाड़ी ने मैक्सिको के ग्वादलहारा में आयोजित आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप में पहला स्वर्ण पदक जीत लिया है- शहज़र रिजवी
• किस देश के साथ अमेरिका की 1975 में हुई लड़ाई के बाद पहली बार विमान वाहक पोत भेजा गया – वियतनाम
• इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की घोषणा के अनुसार सऊदी अरब ने इस भारतीय विमान कम्पनी को अपने हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल की इजाजत दी – एयर इंडिया
• भारतीय मूल के व्यक्ति का नाम जिन्हें प्राइड आफ बर्मिंघम पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा – हैरी अटवाल
• ग्लोबल फायरपावर रैंकिंग में भारतीय सेना को स्थान प्राप्त हुआ – चौथा
• सोलह वर्षीय उस शूटिंग खिलाड़ी का नाम जिन्होंने हाल ही में आईएसएसएफ में गोल्ड मेडल जीता – मनु भाकर
• वह आइलैंड किसने हाल ही में अपनी पहली क्रिप्टो करेंसी जारी की – मार्शल प्रायद्वीप
• किस देश में पहली बार महिला मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया- सऊदी अरब
• चीनी सेना ने सैनिकों की संख्या 23 लाख घटाकर कितने लाख कर लिया है-20 लाख
• किस राज्य में मुख्यमंत्री कोनराड संगमा के साथ 11 मंत्रियों ने शपथ ली- मेघालय
• किस राज्य के प्रतिष्ठित विकलांगता कार्यकर्ता जावेद अबिदी का हाल ही में निधन हो गया- उत्तर प्रदेश
EmoticonEmoticon