महानदी नदी जल विवाद?
महानदी के जल-बँटवारे को लेकर पहला समझौता अविभाजित मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह और ओड़िशा के तत्कालीन मुख्यमंत्री जेबी पटनायक के बीच 28 अप्रैल 1983 को हुआ था. इसमें तय किया गया था कि नदी पर बाँध निर्माण सम्बन्धी कोई विवाद सामने आता है तो उसका निराकरण अंतरराज्यीय परिषद करेगी.
पाइये रेगुलर डेली अपडेट्स अपने मोबाइल पर... डाउनलोड करें
महानदी:
• यह छत्तीसगढ़ और उड़ीसा अंचल की सबसे बड़ी नदी है.
• इस नदी को महानन्दा एवं नीलोत्पला के नाम से भी जाना जाता है.
• महानदी का प्रवाह दक्षिण दिशा से उत्तर की ओर है.
• महानदी का उद्गम रायपुर के समीप धमतरी जिले में स्थित सिहावा नामक पर्वत श्रेणी से हुआ है.
• महानदी का डेल्टा कटक नगर से लगभग सात मील पहले से शुरू होता है. यहाँ से यह कई धाराओं में विभक्त हो जाती है तथा बंगाल की खाड़ी में मिल जाती है.
• महानदी ने छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक नदी-सभ्यता को जन्म दिया है. छत्तीसगढ़ की प्राचीन राजधानी सिरपुर महानदी के तट पर स्थित है.
EmoticonEmoticon