Saturday, 7 October 2017

गौरी लंकेश को प्रतिष्ठित अन्ना पोलितकोवस्काया पत्रकारिता अवॉर्ड प्रदान करने की घोषणा

गौरी लंकेश को प्रतिष्ठित अन्ना पोलितकोवस्काया पत्रकारिता अवॉर्ड प्रदान करने की घोषणा

gauri-lankesh-to-posthumously-get-anna-politkovskaya-award-of-journalism

पत्रकार गौरी लंकेश को मरणोपरांत प्रतिष्ठित अन्ना पोलितकोवस्काया अवॉर्ड प्रदान किया जाएगा. लंकेश के अलावा तालिबान के खिलाफ मुहिम चलाने वाली पाकिस्तान की सामाजिक कार्यकर्ता गुलालाई इस्माइल को भी इस अवॉर्ड के लिए चयनित किया गया है.

बेंगलुरु में 5 सितंबर 2017 को वरिष्ठ कन्नड़ पत्रकार गौरी लंकेश की दफ्तर से लौटते में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. गौरी लंकेश इस अवॉर्ड को पाने वाली पहली भारतीय महिला हैं

गौरी लंकेश से पहले 11 महिलाओं को यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड प्रदान किया जा चुका है.

पोलितकोवस्काया अवार्ड-
  • लंदन की संस्था रॉ इन वॉर यह अवॉर्ड रूसी पत्रकार अन्ना पोलितकोवस्काया के नाम पर देती है.
  • 7 अक्टूबर 2006 को मॉस्को में सरकारी भ्रष्टाचार और सत्ता के खिलाफ रिपोर्टिंग कर रहीं अन्ना की हत्या कर दी गई थी.



EmoticonEmoticon