करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 19 सितम्बर 2017
इसमें ज्ञान कुंज परियोजना, सुप्रीम कोर्ट आदि से संबंधित जानकारी दी गयी है. इसमें दी गयी जानकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
• वह देश जहां अमेरिकी सेना ने अमेरिका के पहले स्थायी आर्मी बेस का उद्घाटन किया – इज़राइल
• वह देश जिसने पिछले कुछ वर्षों में उत्तर कोरिया से संबंध पूरी तरह से समाप्त कर लिया है – बोत्स्वाना
• भारत की युवा महिला मुक्केबाजों ने अहमद कॉमर्ट इंटरनेशनल मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में जितने पदक जीते हैं- 9
• भारत-अमरीकी संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास 16 सितम्बर 2017 को जिस शहर में शुरु हो गया है- वाशिंगटन
• आवास और शहरी कार्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी ने जिस शहर में नई मेट्रो रेल नीति जारी की है- नई दिल्ली
• भारत ने विश्व सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता में कुल जितने पदक जीते- 21 पदक
• स्कॉटलैंड के साइकलिस्ट मार्क बेमोंट ने अपनी साइकल से जितने दिनों में पूरी पृथ्वी का चक्कर लगाकर विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है-79
• बेलर हेल्थ ग्रुप ने भारत में स्वास्थ्य सेवाओं में मदद करने की घोषणा की, बेलर हेल्थ ग्रुप जिस देश से सम्बंधित है- अमेरिका
• जिस राज्य सरकार ने स्थांनीय निकाय चुनाव (नगर पालिका व क्षेत्र पंचायत) लड़ने और सरकारी नौकरी पाने हेतु दो से अधिक बच्चों के माता पिता को पात्रता मानदंड में योग्य करार दिया- असम
• श्रीलंका क्रिकेट संघ (एसएलसी) ने जिस पूर्व बल्लेबाज को दो वर्ष की अवधि के लिए क्रिकेट गतिविधियों से प्रतिबंधित किया है- चमारा सिल्वा
• जिस राज्य में शहीद ग्राम विकास योजना का शुभारम्भ किया गया. यह शुभारम्भ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने किया- झारखंड
• जिस देश ने तिब्बत के रास्ते नेपाल सीमा तक जाने वाला एक रणनीतिक हाइवे खोल दिया, इस हाइवे का प्रयोग नागरिक और सैन्य उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है- चीन
• वह राज्य जहां हाल ही में ज्ञान कुंज परियोजना’ शुरू की गई है – गुजरात
• वह जाति जिसके मुसलमानों को उनके देश वापिस भेजने के लिए केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया – रोहिंग्या
• डेलॉयट द्वारा हाल ही में जारी वह रिपोर्ट जिसमें कहा गया है कि भारत एशिया की आर्थिक महाशक्ति के रूप में उभर रहा है - वॉयस ऑफ़ एशिया
EmoticonEmoticon