कंप्यूटर भंडारण और स्मृति का माप (बिट, निबल, बाइट, किलोबाइट, मेगाबाइट etc)
कंप्यूटर मैमोरी का कार्य किसी भी निर्देश, सूचना अथवा परिणाम को संचित करके रखना होता है। कम्प्यूटर के सी.पी.यू. में होने वाली समस्त क्रियायें सर्वप्रथम स्मृति में जाती है। यह एक प्रकार से कम्प्यूटर का संग्रहशाला होता है। मेमोरी कम्प्यूटर का अत्यधिक महत्वपूर्ण भाग है जहां डाटा, सूचना और प्रोग्राम प्रक्रिया के दौरान स्थित रहते हैं और आवश्यकता पड़ने पर तत्काल उपलब्ध होते हैं।
- बिट : कंप्यूटर में डेटा की सबसे छोटी यूनिट को बिट (बाइनरी डिजिट) कहा जाता है
- निबल : आधा बाइट (4 Bit) को एक निबल कहा जाता है
- बाइट (B) : 8 बिट (8 Bit) को एक बाइट कहा जाता है
- ऑक्टेट : 1 बाइट (1 B) को एक ऑक्टेट कहा जाता है
- किलोबाइट (KB) : 1024 बाइट (1024 B) को एक किलोबाइट कहा जाता है
- मेगाबाइट (MB) : 1024 किलोबाइट (1024 KB) को एक मेगाबाइट कहा जाता है
- गीगाबाइट (GB) : 1024 मेगाबाइट (1024 MB) को एक गीगाबाइट कहा जाता है
- टेराबाइट (TB) : 1024 गीगाबाइट (1024 GB) को एक टेराबाइट कहा जाता है
- पेटाबाइट (PB) : 1024 टेराबाइट (1024 TB) को एक पेटाबाइट कहा जाता है
- एक्साबाइट (EB) : 1024 पेटाबाइट (1024 PB) को एक एक्साबाइट कहा जाता है
- ज़ेटाबाइट (ZB) : 1024 एक्साबाइट (1024 EB) को एक ज़ेटाबाइट कहा जाता है
- यॉटबाइट (YB) : 1024 ज़ेटाबाइट (1024 ZB) को एक यॉटबाइट कहा जाता है
EmoticonEmoticon