Monday, 6 March 2017

राजभवन कार्यालयीन कर्मचारी भर्ती (RBOS16) परीक्षा 2017 के प्रवेश पत्र

CGVYAPAM RBOS16

राजभवन कार्यालयीन कर्मचारी भर्ती (RBOS16) परीक्षा -2017 के प्रवेश पत्र

(शीघ्रलेखन (अग्रेजी), डाटाएंट्री ऑपरेटर, स्टोर कीपर, स्टेनोटाइपिस्ट (हिंदी, अग्रेजी),टेलीफोन ऑपरेटर, सहायक ग्रेड-3, कैशियर) के प्रवेश पत्र जारी करने के संबंध में

छत्तीसगढ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा राज्यपाल का सचिवालय राजभवन, रायपुर (छ. ग.) के विज्ञापन क्रमांक/2033/रास/स्था/2016 रायपुर दिनांक 12.05.2016 के अनुसार (01) शीघ्रलेखन (अग्रेजी), (02) डाटाएंट्री ऑपरेटर,(03) स्टोर कीपर (04) स्टेनोटाइपिस्ट (हिंदी)(05) स्टेनोटाइपिस्ट (अग्रेजी),(06) टेलीफोन ऑपरेटर (07) सहायक ग्रेड-3 (08) कैशियर (RBOS16) पदों हेतु भर्ती के लिए ऑनलाइन MCQ परीक्षा का आयोजन दिनांक 02.04.2017, रविवार को पूर्वान्ह 9:00 से 12:15 बजे तक रायपुर में किया जावेगा ।

उपरोक्त परीक्षाओं के प्रवेश पत्र  व्यापम के वेवसाइट http://cgvyapam.choice.gov.in पर दिनांक 04.03.2017, को अपलोड कर दिये गये हैं । अभ्यर्थी अपना नाम पिता का नाम एवं जन्मतिथि डालकर प्रवेश पत्र वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं । इससे सम्बधित पाठ्यक्रम भी व्यापम के वेबसाइट http://cgvyapam.choice.gov.in से डाउनलोड कर सकते हों । परीक्षा दिवस को प्रत्येक परीक्षार्थी 1 घंटे पूर्व अपने परीक्षा केंद्र में उपस्थित रहे, जिससे उनके मूल पहचान पत्र से उनका पहचान किया जा सकेगा एवं परीक्षा केंद्र में जाने हेतु अनुमति दिया जा सकेगा । यदि इन्टरनेट से प्राप्त प्रवेश पत्र पर फोटो नहीं आता है तो अभ्यर्थी अपने साथ दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो लेकर परीक्षा केंद्र  मेँ जावें । 


EmoticonEmoticon