Monday, 6 March 2017

राजभवन कार्यालयीन कर्मचारी भर्ती (RBOS16) परीक्षा 2017 के पाठ्यक्रम (Syllabus)

syllabus of RBOS16

राजभवन कार्यालयीन कर्मचारी भर्ती (RBOS16) परीक्षा 2017 के पाठ्यक्रम (Syllabus)

(शीघ्रलेखन (अग्रेजी), डाटाएंट्री ऑपरेटर, स्टोर कीपर, स्टेनोटाइपिस्ट (हिंदी, अग्रेजी),टेलीफोन ऑपरेटर, सहायक ग्रेड-3, कैशियर) के पाठ्यक्रम

Click here for Syllabus of RBOS16

छत्तीसगढ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा राज्यपाल का सचिवालय राजभवन, रायपुर (छ. ग.) के विज्ञापन क्रमांक/2033/रास/स्था/2016 रायपुर दिनांक 12.05.2016 के अनुसार (01) शीघ्रलेखन (अग्रेजी), (02) डाटाएंट्री ऑपरेटर,(03) स्टोर कीपर (04) स्टेनोटाइपिस्ट (हिंदी)(05) स्टेनोटाइपिस्ट (अग्रेजी),(06) टेलीफोन ऑपरेटर (07) सहायक ग्रेड-3 (08) कैशियर (RBOS16) पदों हेतु भर्ती के लिए ऑनलाइन MCQ परीक्षा का आयोजन दिनांक 02.04.2017, रविवार को पूर्वान्ह 9:00 से 12:15 बजे तक रायपुर में किया जावेगा ।

उपरोक्त परीक्षाओं से सम्बधित पाठ्यक्रम व्यापम के वेबसाइट http://cgvyapam.choice.gov.in से डाउनलोड कर सकते हों । परीक्षा दिवस को प्रत्येक परीक्षार्थी 1 घंटे पूर्व अपने परीक्षा केंद्र में उपस्थित रहे, जिससे उनके मूल पहचान पत्र से उनका पहचान किया जा सकेगा एवं परीक्षा केंद्र में जाने हेतु अनुमति दिया जा सकेगा । यदि इन्टरनेट से प्राप्त प्रवेश पत्र पर फोटो नहीं आता है तो अभ्यर्थी अपने साथ दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो लेकर परीक्षा केंद्र  मेँ जावें । 


EmoticonEmoticon