Friday, 31 March 2017

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ने वन कर्मी दौलतराम लदेर की स्मृति में वन कर्मियों के लिए पुरस्कार की घोषणा की

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ने वन कर्मी दौलतराम लदेर की स्मृति में वन कर्मियों के लिए पुरस्कार की घोषणा की

Chhattisgarh-award-for-forest-personnel-Daulat-Ram-Lader

मुख्यमंत्री ने वन कर्मियों के लिए भी पुरस्कार की घोषणा की। यह पुरस्कार जंगलों की रक्षा में प्राणों की आहुति देने वाले वन कर्मी दौलतराम लदेर की स्मृति में हर साल वनों, वन्यप्राणियों और वनोपजों की सुरक्षा, उनके संरक्षण और संवर्धन के लिए सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले एक वन कर्मचारी को दिया जाएगा।
  • पुरस्कार के रूप में एक लाख रुपए नकद और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। 
  • इस साल का पुरस्कार दिवंगत लदेर की पत्नी श्रीमती पुष्पा लदेर को दिया जाएगा। 
  • मुख्यमंत्री ने प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के प्रबंधकों के पारिश्रमिक में 25 फीसदी वृद्धि करने की भी घोषणा की।
  • अब उन्हें 10 के स्थान पर 12 हजार 500 स्र्पए मानदेय दिया जाएगा। 
  • इसके साथ ही प्रबंधक हर महीने 500-500 रुपए जमा करेंगे। उन्हें बीमा योजना का भी लाभ मिलेगा।




EmoticonEmoticon