अमीन भर्ती परीक्षा - कंप्यूटर संबंधी प्रश्न के उत्तरसेट - D
16. डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर निम्न प्रकार का उदाहरण है :
A. 3-डी प्रिंटरB. इम्पैक्ट प्रिंटर
C. इंकजेट प्रिंटर
D. लेज़र प्रिंटर
उत्तर : B. इम्पैक्ट प्रिंटर
17. मल्टीमीडिया की स्ट्रीमिंग (सतत) फाइलों में किस तरह की फाइल क्लाइंट को दी जाती है , परन्तु शेयर नहीं किया जाता ?
A. रियल टाइम स्ट्रीमिंगB. प्रोग्रेसिव डाउनलोड
C. कम्प्रेशन
D. उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर : A. रियल टाइम स्ट्रीमिंग
18. एक्सेल में डिफाल्ट व्यू ________ व्यू है :
A. वर्क
B. प्रिंट
C. नार्मल
D. ऑटो
उत्तर : C. नार्मल
19. अनुरोध किये गए ( चाहे गए ) रिसोर्स के लिए प्राप्त "फाइल नॉट फाउंड एरर " के लिए एचटीटीपी सर्वर की प्रतिक्रिया कोड क्या है ?
A. 404B. 401
C. 301
D. 500
उत्तर : A. 404
20. बूट वायरस के लिए निम्न में कौन सा कथन सही है ?
A. यह एक कंप्यूटर प्रोग्राम हैB. यह बूट रिकार्ड्स को संक्रमित करता है
C. कंप्यूटर बूटिंग के समय यह सबसे ज्यादा क्रियाशील होता है
D. उपरोक्त सभी
उत्तर : D. उपरोक्त सभी
EmoticonEmoticon