वन स्टॉप सेंटर (सखी)
- पीडित महिलाओं की सहायता के लिए देश का पहला वन स्टॉप सेंटर 16 जुलाई 2015 को रायपुर में शुरू किया गया ।
- इस सेंटर में घरेलु हिंसा, यौन उत्पीडन, लैंगिक हिंसा, दहेज उत्पीड़न, तेजाब, डायन/टोनही के नाम पर प्रताडित, अवैध मानव व्यापार, बाल विवाह, लिंग चयन, भ्रूण हत्या तथा सती प्रथा आदि से पीडित सभी वर्ग की महिलाओं को सलाह, सहायता, मार्गदर्शन और संरक्षण दिया जाएगा।
- इस केन्द्र में घर के भीतर या बाहर अथवा किसी भी रूप में पीडित व संकटग्रस्त महिलाओँ को एक ही छत के नीचे एकीकृत प्रकार की सुबिधा एवं सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
- अन्य श्रेणी की जरूरतमंद महिलाओ की चिकित्सा, विधिक सहायता, मनोवैज्ञानिक सलाह, मनोचिकित्सा परामर्श की सुबिधा मिलेगी। इस सेंटर को सखी के जाम से जाना जाएगा।
EmoticonEmoticon