सीजी स्वान (CG SWAN) परियोजना - छत्तीसगढ़ की योजना
सीजी स्वान (SWAN) परियोजना - छत्तीसगढ़ की योजना
- छत्तीसगढ के सोलहवें राज्योंत्सब समारोह के समापन अवसर पर चिप्स की 'सीजी स्वान परियोजना' का शुभारंभ किया।
- छत्तीसगढ देश का पहला राज्य है, जहाँ अत्याधुनिक तकनीक का स्टेट नेटवर्क सेंटर बनाया गया है, जिसमेँ सैटेलाइट हब स्टेशन, राउटर, स्विचंस, सर्वर, नई तकनीक के कफ्यूटर उपकरण तथा साफ्टवेयर का उपयोग किया गया है।
- छत्तीसगढ स्वान 2.0 यरियोजना देश की उन पहली योजनाओं में शामिल है, जो आईं. पी. व्ही. 6 समर्थित हैं।
- वर्ष 2014 में स्वान को भारत सरकार के नेशनल नॉलेज नेटवर्क से जोइ दिया गया है। इस योजना में जिला स्तर तक 10 एमबीपीएस कि गति पर कनेक्टिविटी दी जा रही है।
- तहसील स्तर पर 6 एमबीपीएस की न्यूनतम गति द्वारा इंटरनेट कनेक्टिविटी दी जा रही है।
- यह परियोजना राज्य में संचालित अनेक बृहद परियोजनाओं जैसे ईं-डिस्ट्रिक्ट, सीसीटीएमएस, वाई-फाई , सिटी, लोक सेवा केन्द्र, सामान्य सेवा केन्द्र, चॉइस, जीआईएस, छत्तीसगढ डाटा सेंटर, सेतु आदि के संचालन में सहायता प्रदान कर रही है।
1 comments so far
छत्तीसगढ़ का एकमात्र वेबसाइट जहा पर आपको छत्तीसगढ़ से सम्बंधित हर एक जानकारी मिलेगी इसके लिए गूगल पर सर्च करे :- IamChhattisgarh
EmoticonEmoticon