विभाग में तृतीय श्रेणी (कार्यपालिक) अभियाना अमीन पदों पर नियुक्ति हेतु चयन परीक्षा
छत्तीसगढ़ शासन, जल संसाधन विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नया रायपुर का पत्र क्रमांक एफ-9-01/31/स्था/2016 दिनांक 20.12.2016 एवं समसंख्यक दिनांक 23.12.2016 के द्वारा जल संसाधन विभाग में नियुक्ति/भर्ती के लिए तृतीय श्रेणी (कार्यपालिक) अभियाना अमीन के 227 स्वीकृत पद को छत्तीसगढ जल संसाधन (अराजपत्रित तकनीकी) सेवा भर्ती नियमों के प्रावधान एवं राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के अनुसार सक्षम अधिकारी द्वारा भरे जाने के निर्देश है। सीधी भर्ती तृतीय श्रेणी (कार्यपालिक) अभियाना, अमीन राज्य स्तरीय निम्नलिखित पद संवर्ग के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु उम्मीदवारों से व्यापम द्वारा निर्धारित ओ.एम.आर. आवेदन पत्र दिनांक 06.02.2017 से 17.02.2017 तक आमंत्रित किये जाते हैं
जल संसाधन विभाग, सिहावा भवन, सिविल लाईन, छत्तीसगढ़, रायपुर के अंतर्गत अमीन 17 चयन परीक्षा -2017
1. परीक्षा की तिथि - 05 मार्च 2017, रविवार
2. परीक्षा का समय - पूर्वान्ह 10.00 से 1.15 बजे तक
3. ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि - 06.02.2017 (सोमवार)
ऑनलाइन आवेदन पत्र भर कर ऑनलाइन परीक्षा शुल्क भरने की अंतिम तिथि - 16.02.2017 (गुरूवार), रात्रि 11.59 तक
ऑनलाइन आवेदन कर ऑफलाइन पेमेंट हेतु SBI bank के चालान प्राप्त करने की अंतिम तिथि - 17.02.2017 (शुक्रवार), सायं 5.00 बजे तक
ऑफलाइन SBI Bank से प्राप्त चालान द्वारा भुगतान की अंतिम तिथि - 18.02.2017 (शनिवार) बैंक कार्यालयीन समय तक
4. परीक्षा केन्द्र - प्रदेश के 16 जिलों में :- - सरगुजा (अम्बिकापुर), कोरिया(बैकुण्ठपुर), बिलासपुर, दंतेवाड़ा, धमतरी, दुर्ग, बस्तर (जगदलपुर), जांजगीर-चांपा, जशपुर, कांकेर, कबीरधाम, कोरबा, महासमुंद, रायगढ़, रायपुर, राजनांदगांव
5. परीक्षा शुल्क - परीक्षा शुल्क निम्नानुसार देय होगा -
सामान्य वर्ग - 350/-
अन्य पिछड़ा वर्ग - 250/-
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति - 200/-
EmoticonEmoticon