Saturday, 11 February 2017

छत्तीसगढ़ परीक्षा के लिए सामान्य मानसिक योग्यता से संबंधित पाठ्यक्रम (Syllabus)


भाग-"ग"
(अ) सामान्य मानसिक योग्यता
(प्रश्न पत्र के इस भाग के 15 अंको के कुल 15 प्रश्न होंगे)


इस भाग में निम्नांकित से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाएंगे :-


  • तर्क करना, संबंध देखना, एनालॉजी, अंकिक योग्यता आदि।


इन कारणों का परीक्षण करने के लिए सामान्यतः इस प्रकार के  प्रश्न पूछे जाते है -
  • विषमता को पहचानना, 
  • आंकिक श्रेणी, 
  • अक्षर श्रेणी, 
  • अक्षर अंक और चित्रों द्वारा  संबंध देखना, 
  • सांकेतिक भाषा, 
  • छुपे हुए चित्र,
  • वर्ग एवं अंक, 
  • गणितीय संक्रियाएँ चित्रों का मिलान, 
  • विभिन्न प्रकार के पैटर्नआदि-आदि।

 


EmoticonEmoticon