छत्तीसगढ़ करेंट अफेयर्स फरवरी 2016
छत्तीसगढ़ करेंट अफेयर्स फरवरी 2016
- फरवरी, 2016 को 23वें अन्तराष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन का आयोजन डोंगरगढ़ में किया गया ।
- उत्कृष्ट कार्यों की प्रदर्शनी में छत्तीसगढ सरकार को राष्ट्रपति ५ पुरस्कार से नवाजा गया । बलरामपुर-रामानुजगंज जिले की पाही ग्राम पंचायत की सरपंच सुषमा मिंज को मनरेगा में सकारात्मक कार्य करने के लिए भी पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
- फरवरी, 2016 धमतरी जिले को पहला पुरस्कार मरनेगा में नवाचार का बेस्ट मॉडल से प्रदर्शन करने के लिए शासकीय विद्यालय भटगांब के परिसर में विकसित ज्ञानवर्धक गार्डन को दिया गया। दूसरा पुरस्कार डाकघर के माध्यम से मजदूरी का श्रेष्ठ भुगतान व वितरण के लिए भटगांव डाकघर के डाकसेवक गजाधर सिन्हा को प्रदान किया गया।
- फरवरी - छत्तीसगढ गृह निर्माण मंडल को सस्ते दर पर आवास उपलब्ध कराये जाने को दिशा में उसके प्रयासों को बेस्ट हाऊसिंग बोर्ड के पुरस्कार से नवाजा गया है।
EmoticonEmoticon