संचनालय कृषि, छत्तीसगढ़, रायपुर के अंतर्गत, सहायक सांख्यिकी अधिकारी (AASO17) भर्ती परीक्षा - 2017
कृषि विभाग के अधीन निम्नलिखित रिक्त पदों की भर्ती हेतु छत्तीसगढ़ के आवेदकों से छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र दिनक 10.02.2017 से 25.02.2017 तक आमन्त्रित किये जाये हैं।
परीक्षा निर्देश
1. परीक्षा की तिथि - 19 मार्च 2017, रविवार,
2. परीक्षा का समय : - पूर्वान्ह 9.00 से 12.15 बजे तक
3. ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि : 10.02.2017 (शुक्रवार)
ऑनलाइन आवेदन पत्र भर कर ऑनलाइन परीक्षा शुल्क भरने की अंतिम तिथि : 25.02.2017 (शनिवार), रात्रि 11.59 बजे तक
ऑनलाइन आवेदन कर ऑफलाइन पेमेंट हेतु SBI bank के चालान प्राप्त करने की अंतिम तिथि : 27.02.2017 (सोमवार), सायं 5.00 बजे तक
ऑफलाइन (SBI bank से प्राप्त चालान द्वारा भुगतान की अंतिम तिथि : 28.02.2017 (मंगलवार) बैंक के कार्यालयीन समय तक
4. परीक्षा केन्द्र : 05 संभागियों में - अंबिकापुर, बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर, रायपुर
5. परीक्षा शुल्क - परीक्षा शुल्क निम्नानुसार देय होगा -
सामान्य वर्ग - 350/-
अन्य पिछड़ा वर्ग - 250/-
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/निःशक्तजन - 200/-
EmoticonEmoticon