मुकेश गुप्ता की एसीबी से छुट्टी, अवस्थी को दिया चार्ज जुनेजा को हटाकर पिल्ले को दी इंटेलीजेंस की जिम्मेदारी
राज्य में सत्ता की कमान संभालते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा फेरबदल करते हुए नान घोटाले के बाद चर्चित हुए आईपीएस और डीजी ईओडब्लू मुकेश गुप्ता की छुट्टी कर दी गई है। उन्हें पुलिस मुख्यालय में अटैच किया गया है। इंटेलीजेंस के एडीजी अशोक जुनेजा की पुलिस प्रशासन एवं प्रशिक्षण में भेजा गया है।
स्पेशल डीजी नक्सल ऑपरेशन डीएम अवस्थी का कद बढ़ाते हुए उन्हें ईओडब्लू, एंटी करप्शन ब्यूरो का अतिरिक्त चार्ज भी दे दिया गया है। आईपीएस संजय पिल्ले इंटेलीजेंस का अहम पद दिया गया है।
संजय पिल्ले डीजी पद पर प्रमोट होने के बाद भी लंबे समय से साइड लाइन थे। उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपकर मुख्यधारा में लाया गया है। हालांकि वे पूर्व में भी आईजी इंटेलीजेंस रह चुके हैं। सरकार ने पुलिस विभाग में जिस तरह से फेरबदल किया है, उससे माना जा रहा है कि एक-दो दिनों में कुछ और अफसरों पर गाज गिर सकती है।
प्रशासनिक गलियारों में अब चर्चा राज्य के डीजीपी पद को लेकर है। जेल विभाग के डीजी गिरधारी नायक की नई भूमिका को लेकर भी चर्चा है क्योंकि वे फिलहाल राज्य के सबसे सीनियर आईपीएस अफसर हैं।
EmoticonEmoticon