Tuesday, 25 December 2018

छत्तीसगढ़ की कैबिनेट ने लिया टाटा प्लांट के लिए अधिग्रहित भूमि किसानों को लौटाने का फैसला

छत्तीसगढ़ की कैबिनेट ने लिया टाटा प्लांट के लिए अधिग्रहित भूमि किसानों को लौटाने का फैसला, एक महीने में शुरु होगी प्रक्रिया


bhupesh-cabinet-decides-to-return-land-acquired-for-tata-plant-to-farmers


छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने टाटा के प्लांट के लिए अधिगृहित जमीन को वापस लौटाने का प्रस्ताव कैबिनेट बैठक में पास कर दिया है। बैठक के बाद मंत्रीगण रविंद्र चौबे और मोहम्मद अकबर ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि 1 महीने के भीतर मुख्य सचिव नीतिगत निर्णय लेकर जमीन वापस करने की प्रक्रिया शुरू करेंगे। कैबिनेट ने धारा 101 के तहत जमीन लौटाने का फैसला लिया है।

किसानों को दिए गए मुआवजे को वापस लेने संबंधी बात पर चौबे ने कहा कि इस बारे में फैसला होना अभी बाकी है। बता दें कि टाटा संयंत्र के लिए यह भूमि फरवरी 2008 और दिसंबर 2008 में अधिग्रहित की गई थी। 1707 किसानों से जमीन ली गई थी और 42.7 करोड़ रुपए मुआवजा बांटा जा चुका था।

Exams Quiz App​​​​​​​

संयंत्र के लिए जिन गांवों में भूमि अधिग्रहण किया गया था, उनमें तहसील लोहांडीगुड़ा के अंतर्गत ग्राम छिंदगांव, ग्राम कुम्हली, छिंदगांव, बेलियापाल, बडांजी, दाबपाल, बड़ेपरोदा, बेलर और सिरिसगुड़ा में तथा तहसील तोकापाल के अंतर्गत ग्राम टाकरागुड़ा शामिल हैं।


EmoticonEmoticon