Monday, 31 December 2018

उपप्रबंधक (वानिकी) कनिष्ठ (FNDM18) भर्ती परीक्षा-2018

छ.ग. राज्य वन विकास निगम लिमिटेड, रायपुर के अंतर्गत उपप्रबंधक (वानिकी) कनिष्ठ (FNDM18) भर्ती परीक्षा-2018

Sub-Manager (Forestry) Junior (FNDMi8) Recruitment Examination-2011 under State Forest Development Corporation Limited, Raipur


छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, अटल नगर, रायपुर द्वारा दिनांक 03.02.2019 (रविवार) को छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम लिमिटेड, अटल नगर, रायपुर, (छ.ग.) के प्रस्ताव पर उप प्रबंधक (वानिकी) कनिष्ठ के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु परीक्षा आयोजित की जावेगी । इस हेतु छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल अटल नगर, रायपुर के वेबसाइट cgvyapam.choice. gov.in पर दिनांक 26.12.2018 से निम्नानुसार ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है :

  • परीक्षा की तिथि:  03 फरवरी 2019 (रविवार)
  • परीक्षा का समय : अपरान्ह 215 से 5:30 बजे तक
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि - 26.12.2018 (बुधवार)
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र भर कर ऑनलाइन परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि - 13.01.2019 (रविवार) रात्रि 11:59 बजे तक
  • व्यापम की वेबसाइट पर प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि  - 28.01.2019 (सोमवार)
  • परीक्षा केन्द्र : 05 संभागीय मुख्यालय में (अम्बिकापुर, बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर, रायपुर)


ऑनलाइन आवेदन करने की विधि, ऑनलाइन परीक्षा शुल्क भुगतान की विधि, भर्ती नियम, विभाग द्वारा जारी विज्ञापन, पाठ्यक्रम आदि का अवलोकन व्यापम की उक्त वेबसाइट पर किया जा सकता है । कृपया उक्त विज्ञप्ति परीक्षार्थियों के हित में अपने लोकप्रिय दैनिक समाचार पत्र में एवं प्रदेश से मुद्रित होने वाले सभी संस्करणों में समाचार वृत्त के रूप में प्रकाशित करने का कष्ट करें।

1 comments so far


EmoticonEmoticon