Sunday, 11 November 2018

पहले चरण की 18 सीटों पर मतदान जारी

पहले चरण की 18 सीटों पर मतदान जारी

chhattisgarh election

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 18 सीटों के लिए वोटिंग जारी है। इनमें बस्तर की 12 और राजनांदगांव जिले की 6 सीटें शामिल हैं। 31.79 लाख मतदाता अगली सरकार चुनेंगे। कुल 190 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें 42 उम्मीदवार करोड़पति हैं। कांग्रेस के 7 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। भाजपा का क्रिमिनल रिकॉर्ड वाला कोई उम्मीदवार नहीं है। पिछले चुनाव में भाजपा को 6 और कांग्रेस को 12 सीटें मिली थीं। 
इस बार पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पार्टी छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ने बसपा के साथ गठबंधन किया है। इससे पहले चरण में चार से पांच सीटों पर मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा और परिणाम 11 दिसंबर को आएंगे।
महिला और पुरुष वोटर बराबर 
उम्मीदवार 190 
मतदाता31 लाख 79 हजार 520
पुरुष16 लाख 21 हजार 839
महिला15 लाख 57 हजार 592
थर्ड जेंडर89
राजनांदगांव सीट पर सबसे ज्यादा 30 उम्मीदवार हैं। सबसे कम पांच-पांच उम्मीदवार बस्तर और कोंडागांव सीट पर हैं।


EmoticonEmoticon