जस्टिस रंजन गोगोई बने देश के 46वें चीफ जस्टिस
जस्टिस रंजन गोगोई ने बुधवार 03 अक्टूबर 2018 को देश के 46वें चीफ जस्टिस पद की शपथ ली। जस्टिस गोगोई इस पद पर पहुंचने वाले पूर्वोत्तर भारत के पहले मुख्य न्यायाधीश हैं। 17 नवंबर 2019 तक उनका कार्यकाल होगा। बतौर सीजेआई जस्टिस गोगोई ने पहले केस की सुनवाई में ही सख्त अंदाज दिखाया और चुनाव सुधार को दायर याचिका खारिज कर दी।
12 फरवरी 2011 को जस्टिस गोगोई पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस बने थे. 23 अप्रैल 2012 को वह सुप्रीम कोर्ट में आए। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर जस्टिस गोगोई का कार्यकाल एक साल, एक महीने और 14 दिन का होगा. वह 17 नवंबर 2019 को सेवानिवृत्त होंगे।
आज ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रंजन गोगोई को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के पद की शपथ दिलवाई है। मंगलवार 02 अक्टूबर 2018 को जस्टिस दीपक मिश्रा का बतौर CJI कार्यकाल खत्म होने के बाद उन्हें यह जिम्मेदारी मिली है। आज सुप्रीम कोर्ट में कई अहम मामलों की सुनवाई होनी है, जिनमें राजधानी दिल्ली में हो रही सीलिंग, जेलों में रिफॉर्म का मसला भी शामिल है।
EmoticonEmoticon