छत्तीसगढ़वासियों को एशिया के सबसे बड़े बर्न यूनिट अस्पताल की सौगात
गांधी जयंती के अवसर पर छत्तीसग़ढ़ की जनता को एशिया के सबसे बड़े बर्न यूनिट अस्पताल की सौगात मिली है। अस्पताल में 20 बेड का अत्याधुनिक बर्न यूनिट की स्थापना की गई है। अस्पताल प्रबंधन का दावा है कि बर्न यूनिट के मामले में इस अस्पताल में एशिया का सबसे बड़ा सेटअप तैयार किया गया है।
अस्पताल के शुरु होने से एक तरफ जहां एमडी, एमसीएच जैसे कोर्सेस की शुरुआत की जाएगी वहीं दूसरी तरफ रिसर्च से संबंधित काम को भी बढ़ावा मिलेगा। मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के हाथों डीकेएस सुपरस्पेशिलिटि अस्पताल की शुरुआत की गई है। इस दौरान सांसद रमेश बैश, कृषि मंत्री वृजमोहन अग्रवाल, स्वास्थ्य मंत्री अजय चन्द्राकर, पीडब्ल्यूडी मंत्री राजेश मूणत, विधायक श्रीचंद सुंदरानी मौजूद थे।
EmoticonEmoticon