Tuesday, 2 October 2018

सहायक प्रोग्रामर (CAP18) हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा 2018 हेतु प्रवेश पत्र

सहायक प्रोग्रामर (CAP18) हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा 2018 हेतु प्रवेश पत्र जारी करने के सम्बन्ध में 

Joint Recruitment Examination 2018 for Assistant Programmer (CAP18)


छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, अटल नगर, रायपुर द्वारा विभिन्न 09 विभागों के  अंतर्गत सहायक प्रोग्रामर (CAP18)  पद हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा दिनांक 07.10.2018 (रविवार) को पूर्वान्ह 10:00 बजे से 01:15 तक केवल रायपुर शहर में आयोजित की जावेगी। 

उक्त भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र व्यापम के वेबसाइट http://cgvyapam.choice.gov.in पर दिनांक 01.10.2018 को अपलोड कर दिए गए हैं. ऑनलाइन आवेदन करते समय प्राप्त रजिस्ट्रशन आई डी नंबर को एंटर कर अभयर्थी इंटरनेट से परीक्षा प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकेंगे।


EmoticonEmoticon