Saturday, 22 September 2018

पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ में किया 3840 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण

पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ में किया 3840 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण

pm-narendra-modi-in-janjgir-champa-chhattisgarh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जांजगीर में सड़क और रेल परियोजनाओं से जुड़े 3840 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। पीएम ने यहां बिलासपुर-पथरापाली 4 लेन सड़क का शिलान्यास, सरगांव-बिलासपुर 4 लेन सड़क का लोकार्पण, बिलासपुर-अनूपपुर तीसरी लाइन का शिलान्यास किया और हितग्राहियों को मोबाइल, रसोई गैस, पट्टा और ट्रैक्टर वितरण भी किया। पीएम के साथ केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने जांजगीर पहुंचने पर दोनों नेताओं का स्वागत किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की संवेदनशीलता की वजह से छत्तीसगढ़ में सड़कों और रेल सुविधाओं का जाल बिछ रहा है। इन नई परियोजनाओं के शुरू होने से यहां और भी तेजी के साथ विकास हो सकेगा। किसानों को समर्थन मूल्य में 200 रुपयों की वृद्धि की घोषणा की गई है जो एक ऐतिहासिक निर्णय है। यहां लगातार किसानों की स्थिति में सुधार हो रहा है और खुशहाली आ रही है। सरकार किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए कृत संकल्पित है।
2022 तक किसानों की आय को दोगुनी करने का लक्ष्य पीएम मोदी ने तय किया है और इस लक्ष्य पर सरकार पूरे मनोयोग के साथ काम कर रही है। स्थानीय सांसद कमला देवी पावले ने कहा कि पीएम मोदी ने कांसा कोशा की नगरी जांजगीर में कदम रखा है यह यहां के लोगों के लिए सौभाग्य की बात है। यह दिन जाजन्यदेव की नगरी जांजगीर के इतिहास में एक ऐतिहासिक दिन के रूप में दर्ज हो चुका है। अब जांजगीर की पहचान एक पावर हब के रूप में भी हो रही है और इन विकास कार्यों के साथ जांजगीर क्षेत्र आने वाले समय में पूरे देश में अपनी पहचान कायम करेगा।


EmoticonEmoticon