Wednesday, 18 July 2018

रिटायर्ड कर्मचारियों की पेंशन ऑनलाइन,'आभार आपकी सेवाओं का' शुभारंभ

रिटायर्ड कर्मचारियों की पेंशन ऑनलाइन,'आभार आपकी सेवाओं का' शुभारंभ

retired-employees-pension-online-appreciate-your-services-AABHAR-Aapki-sewao-ka-launch

सुदीर्घ शासकीय सेवा के बाद रिटायर होने वाले सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर। छत्तीसगढ़ सरकार ने सुदीर्घ शासकीय सेवा के बाद रिटायर होने वाले सरकारी कर्मचारियों के लिए ऑनलाइन पेंशन मैनेजमेंट सिस्टम शुरू की है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बुधवार को जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के सभागृह में ऑनलाइन पेंशन मैनेजमेंट प्रणाली 'आभार-आपकी सेवाओं का' का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने इस प्रणाली के लिए तैयार वेबसाइट और मोबाइल एप का भी लोकार्पण किया।

ऑनलाइन पेंशन मैनेजमेंट प्रणाली से प्रदेश के लगभग 1 लाख पेंशनरों को इसका लाभ मिलेगा। वित्त विभाग की ओर से कोष, लेखा एवं पेंशन संचालनालय ने पेंशनरों के लिए यह ऑनलाइन मैनेजमेंट सिस्टम तैयार किया है। इसके जरिए पेंशन भुगतान आदेश की प्रतियां भी पेंशनरों को आसानी से मिल सकेगी। इस दौरान समारोह में सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारियों और अधिकारियों को सम्मानित किया गया। कृषि एवं जल संसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। विधायक श्रीचंद सुंदरानी, मुख्य सचिव अजय सिंह और वित्त विभाग के प्रमुख सचिव अमिताभ जैन विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित थे।

बतादें कि मुख्यमंत्री रमन सिंह ने चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 के प्रथम अनुपूरक बजट में पेंशनरों के लिए ऑनलाइन पेंशन मैनेजमेंट सिस्टम 'आभार-आपकी सेवाओं का' लागू किए जाने की घोषणा की थी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अनुपूरक बजट में यह भी घोषणा की थी कि एक जनवरी 2016 के पहले सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को सातवें वेतनमान के अनुरूप उनकी मूल पेंशन का 2.57 गुना पेंशन और परिवार पेंशन का लाभ एक अप्रैल 2018 से दिया जाएगा। इससे प्रदेश के लगभग 1 लाख पेंशनर लाभान्वित होंगे।



EmoticonEmoticon