रायपुर से बेंगलुरू के लिए राजधानी के हवाई यात्रियों को नई सौगात
रायपुर से बेंगलुरू के लिए राजधानी के हवाई यात्रियों को नई सौगात मिलने वाली है। इसके तहत अगले माह पांच अगस्त से इंडिगो एयरलाइंस ने फ्लाइट शुरू करने की घोषणा की है। ट्रैवल्स कारोबारियों का कहना है कि रायपुर से बेंगलुरू के लिए फ्लाइट देने की कई दिनों से मांग की जा रही थी।
ट्रैवल्स संचालकों का कहना है कि रायपुर से बेंगलुरू फ्लाइट शुरू किए जाने की मांग की जा रही थी। यहां से यात्री भी काफी मिलेंगे। ट्रैवल्स कारोबारियों का कहना है कि रायपुर से बेंगलुरू के लिए शुरू होने वाली इस सीधी फ्लाइट से दूसरा बड़ा फायदा यात्रियों को दूसरे क्षेत्र के लिए अच्छी कनेक्टिविटी का मिलना भी है। दोपहर के वक्त ही बेंगलुरू पहुंचने के कारण वहां से दूसरे शहरों की कनेक्टिविटी फ्लाइट भी मिल जाएगी।
फ्लाइट का शेड्यूल
इंडिगो की यह फ्लाइट रायपुर से बेंगलुरू के लिए सुबह 10.10 बजे उड़ान भरेगी तथा दोपहर 12.10 बजे बेंगलुरू पहुंचेगी। इसके साथ ही बेंगलुरू से वापसी के लिए सुबह 7.45 बजे फ्लाइट बेंगलुरू से उड़ान भरेगी और सुबह 9.35 बजे रायपुर पहुंचेगी। इस फ्लाइट का फेयर अभी 5000 रुपये है।
रायपुर-जगदलपुर फ्लाइट भी आज से
फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी की वजह से इस महीने की नौ जुलाई से बंद पड़ी रायपुर-जगदलपुर फ्लाइट भी बुधवार 25 जुलाई से शुरू हो रही है। इस घरेलू विमान सेवा के शुरू होने से यात्री काफी राहत महसूस कर रहे हैं और इस फ्लाइट के लिए ट्रैफिक भी काफी अच्छा मिल रहा है।
गौरतलब है कि यह फ्लाइट पिछले महीने 15 जून से शुरू हो गई है तथा उसके तकनीकी खराबी की वजह से नौ जुलाई को बंद करनी पड़ी। घरेलू हवाई सेवाओं को और बढ़ाने के लिए अंबिकापुर और बिलासपुर से भी जल्द ही हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी की जा रही है। इन क्षेत्रों में हवाई सेवा शुरू करने के लिए रायपुर विमानतल अथॉरिटी द्वारा लाइसेंस के लिए अनुमति भी मांगी गई है।
EmoticonEmoticon