Tuesday, 10 July 2018

ऑनलाइन सिस्टम से हुआ व्यवसाय आसान, इसलिए ईज आफ डूईंग बिजनेस में छग देश का 6वां बेहतर राज्य

ऑनलाइन सिस्टम से हुआ व्यवसाय आसान, इसलिए ईज आफ डूईंग बिजनेस में छग देश का 6वां बेहतर राज्य

chhattisgarh-lead-race-in-doing-biz-ranking

छत्तीसगढ़ ने ईज आफ डूईंग बिजनेस में एक बार फिर बेहतर प्रदर्शन किया है। केंद्र सरकार ने मंगलवार को ईज आफ डूईंग बिजनेस को लेकर स्टेट्स रिपोर्ट आफ स्टेट्स सूची जारी की है। 20 राज्यो की इस सूची में छत्तीसगढ़ टॉप एचिवर्स स्टेट की सूची में छठे स्थान पर है। इसमें राज्य के सिंगल विंडो और ऑनलाइन सिस्टम को बेहतर माना गया है।

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने इसके लिए उद्योग विभाग सहित प्रदेशवासियों को बधाई दी। इज आफ डूईंग बिजनेस में 98.42 प्रतिशत के साथ आंध्र प्रदेश पहले स्थान पर है, वहीं 98.33 प्रतिशत अंकों के साथ तेलंगाना दूसरे, 98.07 प्रतिशत अंकों के साथ हरियाणा तीसरे स्थान पर, 98.99 प्रतिशत अंक के साथ झारखंड चौथे स्थान, 97.96 प्रतिशत अंकों के साथ गुजरात पांचवें स्थान पर है। 97.36 अंकों के साथ छत्तीसगढ़ छठे स्थान पर है।

गोवा और पंजाब पीछे

वहीं, अन्य राज्यों की बात करें तो छत्तीसगढ़ के पीछे मध्यप्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान है। 90 से 95 फीसदी अंक हासिल करने वाले राज्यों में पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, उड़ीसा और तमिलनाडू राज्य हैं। इधर, 80 से 90 प्रतिशत अंक पाने वाले राज्यों में हिमाचल प्रदेश, आसाम और बिहार शामिल हैं। वहीं 80 प्रतिशत से कम अंक पाने वाले राज्यों में गोवा और पंजाब के नाम शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ की सफलता की रणनीति

एकल खिड़की प्रणाली उद्यम आकांक्षा में अब तक 25 हजार से ज्यादा निवेशकों ने पंजीयन करवाया है। महज तीन वर्ष से भी कम अवधि में इतने निवेशकों द्वारा ऑनलाइन प्रणाली का उपयोग करना सरकारी प्रयासों की सफलता को दिखाता है। {शासन के कई महत्वपूर्ण विभागों को व्यवसाय शुरू करने के लिए सरकार की ओर से दी जाने वाली सेवाओं को चरणबद्ध और सुगमता के साथ शासकीय प्रक्रियाओं को समन्वित रूप से लागू करने के लिए कार्यप्रणाली विकसित की, जिससे व्यवसाय करना आसान हुआ।


EmoticonEmoticon