बीजापुर में रातभर आॅपरेशन, 8 नक्सली ढेर; नदी भरी थी पर लाश लेकर ही लौटे जवान
छत्तीसगढ़ पुलिस ने बीजापुर के मिरतुर थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक साथ 8 नक्सलियों काे ढेर कर दिया। इनमें चार महिलाएं और चार पुरुष हैं। सभी के शव और हथियार बरामद कर लिए गए हैं। 48 घंटे के इस बड़े ऑपरेशन पर डीआरजी और एसटीएफ के करीब 300 जवान बुधवार सुबह नौ बजे पैदल दंतेवाड़ा से निकले और रात नौत बजे बीजापुर पहुंचे। यहां से वे रात में ही 20 किमी भीतर जंगल में घुसे और योजनाबद्ध तरीके से गुरुवार तड़के नक्सलियों को घेरकर एनकाउंटर को अंजाम दिया। ये पहला मौका है कि जब राज्य पुलिस ने नक्सलियों को एक साथ इतनी बड़ी संख्या में मारा है।
आईजी विवेकानंद सिन्हा के मुताबिक, नक्सली लीडर गणेश उइके और नक्सलियों की मिलिट्री कंपनी नंबर 2 के बड़े नक्सलियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिली थी। इसके बाद दंतेवाड़ा की फोर्स को ऑपरेशन पर लगाया गया। इससे ठीक पहले नजदीकी थाने को सतर्क कर दिया, ताकि फोर्स के बीच कोई गलतफहमी न फैले। इसके बाद दंतेवाड़ा की सरहद पार कर जवानों ने 20 किमी का सफर तय किया और फिर एनकाउंटर को अंजाम दिया। मुठभेड़ के बाद शवों को बीजापुर के गंगालूर के रास्ते लाया जा रहा है। यहां से पहाड़ व जंगल के रास्ते बीजापुर फिर भैरमगढ़ होते हुए दंतेवाड़ा लाया जाएगा। समाचार लिखे जाने तक जवान गुरुवार शाम 6 बजे तक गंगालूर पहुंचे चुके थे। घटनास्थल से 2 इंसास रायफल, 2 303 रायफल, 1 भरमार और 1 पेन गन समेत भारी मात्रा में विस्फोटक और दैनिक उपयोग के सामान भी मिले हैं। अब तक आंध्र प्रदेश की ग्रेहाउंड फोर्स ने ही छत्तीसगढ़ में घुसकर ऐसे बड़े ऑपरेशन पूरे किए थे।
केन्द्रीय गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री को दी पुलिस की सफलता पर बधाई: नक्सल ऑपरेशन के दौरान बीजापुर में पुलिस को मिली सफलता पर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री रमन सिंह को फोन पर बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने उन्हें पूरे ऑपरेशन के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। मुठभेड़ में बड़े नक्सली नेताओं के मारे जाने की खबर है। इस बारे में भी उन्होंने गृहमंत्री को बताया।
- 48 घंटे चला ऑपरेशन
- 11 बजे बुधवार सुबह दंतेवाड़ा से पैदल निकले 300 जवान
- 9 बजे रात में बीजापुर में पहाड़ियों पर पहुंचे, रातभर घेराबंदी की
- 5 बजे गुरुवार सुबह में जवानों ने नक्सलियों पर बोला हमला
- 1 घंटे मुठभेड़ चली, फिर दे घंटे सर्चिंग ऑपरेशन भी चला
- 6 बजे शाम में नदी पार कर लाश के साथ गंगालूर लौटे जवान
EmoticonEmoticon