मोबाइल एप से जनरल रेल टिकट लेना आसान, रजिस्ट्रेशन एक बार में ही, खुद बना सकेंगे पासवर्ड
यात्रियों को अब जनरल टिकट के लिए लंबी कतार में धक्के खाने की जरूरत नहीं होगी। मोबाइल से जनरल टिकट की बुकिंग करके मैसेज दिखाकर यात्री सफर कर सकेंगे। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से मिले फीडबैक के बाद मोबाइल एप से टिकट लेने की प्रक्रिया को और भी आसान बना दिया है।
टिकट बनाने की प्रक्रिया को सरलीकरण करते हुए कुछ बदलाव किए गए हैं। इस प्रक्रिया के तहत 4 की जगह अब एक ही स्टेप में रजिस्ट्रेशन कर दिया जाएगा। इससे पहले यात्रियों को पासवर्ड एसमएएस द्वारा प्राप्त होता था, लेकिन अब यूजर से खुद ही अपना पासवर्ड जनरेट कर सकेंगे। इतना ही नहीं यूटीएस ऐप को अब आईसीएमएस से जोड़ दिया गया है, जिससे संबंधित स्टेशन पर आने वाली गाड़ियों की जानकारी ऐप के माध्यम से मिलती रहेगी।
प्लेटफॉर्म टिकट भी बना सकेंगे
टिकट बनाते समय यात्रियों को अपडेट जानकारी भी दी जाएगी। एमएसटी और प्लेटफॉर्म टिकट भी : रेलवे ने इस नई सुविधा के लिए एक मोबाइल ऐप लांच किया है। इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद जनरल टिकट के साथ ही यात्री मंथली सीजन टिकट (एमएसटी) और प्लेटफॉर्म टिकट भी बना सकेंगे। यात्रियों को समय की बचत और वॉलेट रिचार्ज करने पर 5 प्रतिशत अतिरिक्त बोनस भी मिलेगा। इसका फायदा अगले टिकट को बनाने में मिलेगा। हालांकि यात्रियों की सुविधा के लिए यूपीआई-भीम ऐप, डेबिट-क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, पेटीएम और मोवीक्विक के माध्यम से भी ट्रांजेक्शन करके टिकट बना सकते हैं।
ऐसे लें जनरल टिकट :
- प्ले स्टोर से मोबाइल ऐप यूटीएस डाउनलोड करें या वेबसाइट utsonmobile.indianrail.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करें।
- इसके बाद अपना पासवर्ड जनरेट करें।
- यात्री को यूटीएस ऐप्लीकेशन पर रजिस्टर होने के लिए केवल एक बार साइन-अप करना होगा।
- ऐप में लॉगइन करने के बाद यात्री को मोबाइल स्क्रीन पर दिये पेपरलेस टिकट विकल्प का चयन करना होगा।
- स्क्रीन पर टिकट का स्वरूप सेव हो जाएगा और आप ट्रेन में इसे दिखाकर सफर कर सकते हैं।
पांच किमी के दायरे में नहीं होगा सर्वर डाउन
यात्रियों को यह सुविधा रायपुर स्टेशन से अधिकतम पांच किमी के सर्किल में मिलेगी। इस दायरे में सर्वर डाउन नहीं होगा। न्यूनतम 25 मीटर के दायरे में यात्री अपने मोबाइल से जनरल टिकट ले सकेंगे। यात्री यूटीएस मोबाइल ऐप या वेबसाइट से टिकट बुक कर सकते हैं। इसके लिए रायपुर मंडल ने एक वर्चुअल फेंसिंग तैयार किया है। इस फेंसिंग के दायरे में आने के बाद ही माेबाइल से जनरल टिकट बुक कराए जा सकेंगे। इस नई तकनीक को रायपुर सहित पूरे जोन अर्थात प्रदेशभर के स्टेशनों में लागू कर दिया गया है। मोबाइल से चौबीसों घंटे यात्री जनरल टिकट ले सकेंगे और सफर के दौरान इसके मैसेज को मान्यता मिलेगी।
EmoticonEmoticon