Friday, 13 July 2018

सहायक श्रम पदाधिकारी, श्रम निरीक्षक एवं श्रम उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा (LOI 2018)

श्रमायुक्त कार्यालय, नया रायपुर के अंतर्गत सहायक श्रम पदाधिकारी, श्रम निरीक्षक एवं श्रम उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा (LOI 2018)

Labor Inspector and Labor Deputy Inspector Recruitment LOI 2018

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर द्वारा श्रमायुक्त कार्यालय, नया रायपुर के अंतर्गत सहायक श्रम पदाधिकारी, श्रम निरीक्षक एवं श्रम उप निरीक्षक के पदों की पूर्ति हेतु दिनांक 19.08.2018, रविवार को लिखित परीक्षा आयोजित की जावेगी । इस हेतु छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर के वेवसाइट http://cgvyapam.choice.gov.in पर दिनांक 13.07.2018 से छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासियों से निम्नानुसार आनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है :-
  • परीक्षा की तिथि : 19 अगस्त 2018 (रविवार)
  • परीक्षा का समय : पूर्वान्ह 10:00 बजे से 1:15 बजे तक
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिधि : 13.07.2018 (शुक्रवार)
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र भर कर आवेदन परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिधि : 05.08.2018 (रविवार), रात्रि 11:59 बजे तक
  • व्यापम की वेबसाइट पर प्रवेश पत्र जारी करने की तिधि : 13.08.2018 (सोमवार)
  • परीक्षा केंद्र : 05 संभागीय मुख्यालयों में : अंबिकापुर, बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर, रायपुर


ऑनलाइन आवेदन करने की विधि, ऑनलाइन परीक्षा शुल्क भुगतान की विधि, भर्ती नियम, विभाग द्वारा जारी विज्ञापन पाठ्यक्रम राज्य का अवलोकन व्यापम की उक्त वेवसाइट पर लिया जा सकता है । कृपया उक्त विज्ञप्ति परीक्षार्थियों के हित में अपने लोकप्रिय देनिक समाचार पत्र में एवं प्रदेश से मुद्रित होने वाले सभी संस्करणों में समाचार वृत्त के रूप ने प्रकाशित करने का कष्ट करें ।

1 comments so far

Qualification kya hai ... sir


EmoticonEmoticon