पद्मश्री फूलबासन बाई को बनाया गया पीएम आवास का ब्रांड एम्बेसडर
छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव जिले के छोटे से गांव सुकुल दैहान में रहने वाली पद्मश्री फूलबासन बाई को राज्य सरकार द्वारा पीएम आवास शहरी योजना का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है. स्वच्छ भारत अभियान में अपने समूह के साथ अहम भूमिका निभाने वाली पद्मश्री फूलबासन बाई यादव को राज्य सरकार ने स्वछता अभियान का ब्रांड एम्बेसडर बनाने के बाद अब पीएम आवास योजना का ब्रांड एम्बेसडर बनाया है.
मां बम्लेश्वरी महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष फुलबासन बाई की 13 हजार समूह में 2 लाख से भी ज्यादा महिलाओं को जोड़ने के साथ-साथ उन्होंने सभी क्षेत्रों में बेहतर काम किया है. बता दें कि इस संदर्भ में पीएम नरेंद्र मोदी ने बीते 12 जुलाई को फूलबासन बाई और उनकी समूह की महलाओं से फोन पर बात भी की थी. बहरहाल, फूलबासन बाई ने सरकार द्वारा दी गई नई जवाबदारी को बहुत अच्छे से निभाने की बात कही. साथ ही देश के प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्रत्येक गरीब तबके के लोगों तक पहुंचाने की बात कही.
EmoticonEmoticon