Friday, 8 June 2018

14 जून को PM मोदी के भिलाई आगमन पर युद्ध स्तर पर की जा रही तैयारियां

14 जून को PM मोदी के भिलाई आगमन पर युद्ध स्तर पर की जा रही तैयारियां

narendra modi in bhilai steel plant & IIT bhilai

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में आगामी 14 जून को भिलाई पहुंच रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर  की जा रही हैं. इन तैयारियों में प्रधानमंत्री की सुरक्षा के साथ साथ आमसभा में आने वाले लाखों लोगों की सुविधाओं का खास ख्याल रखा जा रहा है. प्रधानमंत्री की आमसभा में करीब 2 लाख लोगों के भिलाई पहुंचने की संभावना है.

पीएम नरेंद्र मोदी 14 जून को जयंती स्टेडियम मैदान के मंच से लोगों को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस मंच को पूरी सुरक्षा के साथ तैयार किया जा रहा है. निमार्ण में तीसरी आंख यानी सीसीटीवी कैमरे के अलावा जवानों की तैनाती भी की गई है. करीब 25 हजार से ज्यादा क्षेत्र में 4 बडे डूम लगाए गए हैं, जहां लोगों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी. संपूर्ण कार्य पीडब्ल्यूडी मंत्री राजेश मूणत की निगरानी में किया जा रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भिलाई के जयंती स्टेडियम के मैदान से आईआईटी भिलाई की आधारशिला रखेंगे. साथ ही भिलाई इस्पात संयंत्र के करीब 17 हजार करोड़ से होने वाले एक्सपांशन का लोकापर्ण करेंगे. वहीं बीएसपी प्रबंधन भी पीएम के दौरे को देखते हुए युद्ध स्तर पर तैयारियां कर रहा है. बीएसपी के अंदर पीएम का दौरा होगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भिलाई पहुंचने के लिए सभा स्थल के पास ही कंक्रीट से बने 3 हेलीपैड तैयार करवाए जा रहे हैं, जो पूरी तरह से अनुभवियों की देखरेख में तैयार हो रहे हैं. पीएम इन्हीं हेलीपैड में उतरेंगे साथ ही उनकी सुरक्षा टीम के हेलीकॉप्टर भी इसी स्थान पर उतरेंगे. इस दौरान 3 हेलीपैड तैयार किए गए हैं. इसके अलावा प्रशासन ने करीब 40 पार्किंग के स्थान भी तय कर लिए हैं, जहां वाहनों की पार्किंग करवाई जाएगी. इधर, दुर्ग रेंज के आईजी पीएम की सुरक्षा के लिए लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं.


EmoticonEmoticon