Thursday, 14 June 2018

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एनआरडीए के मुख्यालय भवन में एकीकृत कमांड एवं नियंत्रण केंद्र (आईसीसीसी) का लोकार्पण किया

कमांड सेंटर की खूबियां जान मोदी ने कहा- यह देश का मॉडल होगा

Integrated Command and Control Centre for Naya Raipur Smart City

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एनआरडीए के मुख्यालय भवन में एकीकृत कमांड एवं नियंत्रण केंद्र (आईसीसीसी) का लोकार्पण किया। मोदी ने केंद्र के अंदर बैठकर इसके संचालन की प्रक्रिया को भी देखा। एनआरडीए अध्यक्ष अमन सिंह ने प्रजेंटेशन देते हुए बताया कि सेंटर के जरिए बिजली, पानी, स्वच्छता, यातायात प्रबंधन, एकीकृत भवन प्रबंधन, सिटी कनेक्टिविटी एवं इंटरनेट अधोसंरचना (डाटा सेंटर) और नया रायपुर शहर की निगरानी की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि शहर की परिवहन व्यवस्था, बिजली एवं जल आपूर्ति, स्ट्रीट लाईट और आधारभूत सुविधाओं से जुड़ी प्रत्येक व्यवस्था की निगरानी चौबीसों घंटे की जा सकेगी।

  • वर्तमान में भूमि खरीद, किसी प्रकरण की शिकायत अथवा नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट आदि के लिए ऑफ लाइन आवेदन दिया जाता है, जिससे समय की काफी हानि होती है। आईसीसीसी व्यवस्था के शुरू हो जाने से ये सभी सुविधाएं नागरिकों को केवल एक क्लिक में मिलेंगी।
  • शहर में लगे सभी सेंसर्स जैसे पब्लिक ट्रांसपोर्ट बसों में लगे जीपीएस सेन्सर्स, डायल 100 वाहन की स्थिति, 108 एम्बुलेंस की स्थिति, स्मार्ट लाईटिंग, ट्रैफिक मैनेजमेंट कैमरे, पब्लिक बाईक शेयरिंग, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, मौसम विभाग, सोलर पैनल्स, स्मार्ट मैप इत्यादि व्यवस्थाओं एवं परियोजनाओं का डाटा यहां स्टोर होगा।

दो साल पहले अमेरिका व दो महीने पहले जापान को पीछे छोड़ा: वीरेंद्र सिंह

  •  केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह ने उद्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश तरक्की कर रहा है। पांच वर्ष में हम दुनिया के सामने एक आर्थिक शक्ति बनकर उभरने वाले हैं। अब देश में विकास हो रहा है।
  • उन्होंने कहा आज हम देश की नहीं दुनिया की जरूरत को भी पूरा कर रहे हैं। दो साल पहले बीएसपी ने उत्पादन के मामले में अमेरिका को पीछे छोड़कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। अब हमनें जापान को भी पीछे कर दिया है।
  •  भारत ने ढाई साल के अंदर दूसरे देशों से आने वाले 40 प्रतिशत इस्पात को लेना बंद कर दिया है। बीएसपी ने विश्व की सबसे लंबी रेलपांत बनाने का कीर्तिमान बनाया है। यहां 260 मीटर लंबी रेलपांत बनाई जा रही है।



EmoticonEmoticon