Wednesday, 6 June 2018

केंद्र के जेम पोर्टल से सर्वाधिक खरीद करने पर छत्तीसगढ़ को मिला पुरस्कार

केंद्र के जेम पोर्टल से सर्वाधिक खरीद करने पर छत्तीसगढ़ को मिला पुरस्कार

Government e-Marketplace (GeM) is the National Public Procurement Portal

शासकीय खरीद में पारदर्शिता लाने और कम दामों पर बेहतर गुणवत्ता की सामग्री क्रय करने के प्लेटफार्म के रूप में केंद्र सरकार द्वारा विकसित गवर्नमेंट ई मार्केट प्लेस -जेम के जरिये सर्वाधिक खरीद करने पर छत्तीसगढ़ को पुरस्कृत किया गया है। छत्तीसगढ़ को यह पुरस्कार बुधवार को नई दिल्ली में आयोजित केंद्र और राज्यों की राष्ट्रीय वर्कशाप में दिया गया।

मुख्य सचिव अजय सिंह ने राष्ट्रीय गुणवत्ता परिषद के अध्यक्ष आदिल जैनुल भाई और वाणिज्य सचिव रीता तेवतिया से पुरस्कार प्राप्त किया।

छत्तीसगढ़ को यह सम्मान जेम के माध्यम से छत्तीसगढ़ के श्रम विभाग द्वारा 15 करोड़ से अधिक की खरीद के लिए प्रदान किया गया है। छत्तीसगढ़ ने जेम के माध्यम से कुल 391 करोड़ रुपये की खरीद की है। इससे 47 करोड़ रुपये की बचत भी हुई है।


EmoticonEmoticon