Tuesday, 5 June 2018

फील्डमेन (RFM18) एवं फिल्ड इन्वेस्टिगेटर (RFI18) भर्ती परीक्षा तथा भोमिकी तथा खनिकर्म विभाग के अंतर्गत अनुरेखक (ट्रेसर) (CTC18) भर्ती परीक्षा- 2018 के अंतिम उत्तर एवं परीक्षा परिणाम

ग्रामौद्योग संचालनालय, रेशम प्रभाग के अंतर्गत फील्डमेन (RFM18) एवं फिल्ड इन्वेस्टिगेटर (RFI18) भर्ती परीक्षा तथा भोमिकी तथा खनिकर्म विभाग के अंतर्गत अनुरेखक (ट्रेसर) (CTC18) भर्ती परीक्षा- 2018 के अंतिम उत्तर एवं परीक्षा परिणाम जारी करने के संबंध में प्रेस विज्ञप्ति 


छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा दिनांक 25 फ़रवरी 2018 को फील्डमैन (RFM18) भर्ती परीक्षा अपरान्ह 3:00 से 5:15 बजे तक आयोजित की गयी थी तथा मोडल उत्तर व्यापम के वेबसाइट http://cgvyapam.choice.gov.in पर दिनांक 09/04/2018 को प्रदर्शित किया गया था तथा सप्रमाण दावा/ आपत्ति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 13/04/2018८ निर्धारित थी।  

इसी तरह दिनांक 25 मार्च 2018 को अनुरेखक (ट्रेसर) (CTC18) भर्ती परीक्षा अपरान्ह 3:00 से 5:15 बजे तक आयोजित की गयी थी तथा मॉडल उत्तर व्यापम के वेबसाइट http://cgvyapam.choice.gov.in पर दिनांक 13/04/2018 को प्रदर्शित किया गया था तथा सप्रमाण दावा/ आपत्ति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 18/04/2018 निर्धारित थी।  

उपरोक्त भर्ती परीक्षाओं में प्राप्त दवा / आपत्तियों का निराकरण विषय विशेषज्ञों द्वारा किया गया एवं अंतिम उत्तर तैयार किया गया।  परीक्षाओं के अंतिम उत्तर तथा परीक्षा परिणाम (टॉप टेन) दिनांक 01/06/2018 को घोषित कर दिया गया है।  


EmoticonEmoticon